Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18India

Last Updated:

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह के प्लेइंग इलेवन में रहने के उम्मीद कम हैं. उनके बदले नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का मौका मिल सकता हैं. रिंकू के साथ ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जिन्हे प्लेइंग XI से बाहर रखा…और पढ़ें

पहले टी20 में रिंकू सिंह की प्लेइंग 11 में जगह नहीं? प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे ये 4 खिलाड़ी

रिंकू सिंह को पहले टी20 मैच में मौका नहीं?

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही हैं. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इंग्लैंड का ईडन गार्डन में रिकॉर्ड काफी अच्छा हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग XI सोच समझकर बनाएगी. इस मैच के लिए दोनों टीम मजबूत 11 खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. भारत की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को रिंकू सिंह को मैच में रखने या ना रखने को लेकर काफी  माथा पच्चि करनी पड़ेगी.

टी20 फॉर्मैट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. रिंकू का अंतिम  ग्यारह में जगह मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू का बल्ला नहीं चला था. वह 4 पारियों में सिर्फ 36  रन ही बना सके थे. टीम में अब ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी हैं, जो मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में रिंकू की जगह नितीश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को बैक किया हैं. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें छक्के मारते हुए देखना चाहता हूं.’ उन्होंने ईडन गार्डन्स के कोने-कोने को नापा है और यहां काफी क्रिकेट खेला है. यहां उनका अच्छा स्वागत होगा. इस स्टेडियम में हमेशा ही शानदार माहौल होता है”.

रिंकू के साथ साथ ऐसे और भी 4 खिलाड़ी हैं जिनके खेलने पर डाउट हैं. पहले खिलाड़ी हैं हर्षित रन जो लंबे समय से डेब्यू करने का इंतजार में हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिन ऑलराउंडर.

संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई

homecricket

Ind vs Eng: पहले टी20 में रिंकू सिंह की प्लेइंग 11 में जगह नहीं?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment