[ad_1]
Last Updated:
Game Changer Box Office Day 11: सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ऑडियंस के लिए तरस गई है. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी थी, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म कमाई आधी हो गई. अब तक का फिल्म का …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई 51 करोड़ की कमाई.
- ऑडियंस के लिए तरस रही 500 करोड़ी फिल्म.
- टोटल कलेक्शन जानकर छूट जाएगी हंसी.
नई दिल्ली. सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत खराब है. थिएटर्स में यह मूवी ऑडियंस के लिए तरस गई है. कमाई तो दूर की बात है, ‘गेम चेंजर’ पिछले 11 दिनों में अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है. हाल यह है कि हर दिन फिल्म की कमाई सिंगल डिटिल में हो रही है और वो भी दो करोड़ के आसपास. चलिए आपको बताते हैं कि राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने अब तक कितने करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस कर लिया है.
राम चरण की एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई. इसमें कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी, लेकिन दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ‘गेम चेंजर’ का खाता 51 करोड़ रुपये खुला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई आधी हो गई. सिर्फ 21 करोड़ रुपये बिजनेस हुआ. इसके बाद लगातार ‘गेम चेंजर’ की कमाई में गिवारट देखने को मिल रही है.
यहां पर देखिए फिल्म का ट्रेलर-
मुश्किल से 100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार
‘गेम चेंजर’ फिल्म ने पहले हफ्ते 117.65 करोड़ रुपये की कमाई की. 8वें दिन 2.75 करोड़, 9वें दिन 2.4 करोड़, 10वे दिन 2.6 करोड़ का कलेक्शन हुआ. 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को ‘गेम चेंजर’ ने देशभर में सिर्फ 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह 11 दिनों में राम चरण की फिल्म भारत में अब तक सिर्फ 126.4 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी है.
साल 2025 की पहली डिजास्टर फिल्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स ने सिर्फ 4 चारों गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. ‘गेम चेंजर’ को बड़े स्तर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को लुभा नहीं पाई. जिस हिसाब से फिल्म बिजनेस कर रही है, उससे साफ है कि यह अपनी लागत भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं निकाल पाएगी. राम चरण की ‘गेम चेंजर’ साल 2025 की पहली डिजास्टर फिल्म बन गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है और प्रोड्यूसर दिल राजू हैं. इससे पहले शंकर के डायरेक्शन में बनी कमल हासन की ‘इंडियन 2’ डिजास्टर हुई थी.
January 21, 2025, 15:41 IST
[ad_2]
Source link