[ad_1]
Agency:Local18
Last Updated:
Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के रानीपेट में सिप्कॉट पुलिस स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले हरी को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया. जानिए पूरा मामला…
हाइलाइट्स
- रानीपेट पुलिस स्टेशन पर पेट्रोल बम हमला.
- आरोपी हरी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.
- हरी और घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रानीपेट: ये कहानी किसी फिल्मी सीन से कम थोड़ी है. हुआ यूं कि तमिलनाडु के रानीपेट में एक पुलिस स्टेशन पर किसी ने पेट्रोल बम फेंक दिया. बस फिर क्या था, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने फौरन दो खास टीमें बना डाली, जिनका काम था – इन गुनहगारों को पकड़ना, चाहे आसमान से लाना पड़े या जमीन खोदकर निकालना पड़े. पुलिस वालों ने भी कमर कस ली और धड़ाधड़ इलाके में जांच शुरू हो गईय दस लोगों को हिरासत में लिया गया, उनसे घंटों पूछताछ चली – लेकिन असली ‘खिलाड़ी’ तो कोई और निकला! और ये ‘खिलाड़ी’ था एक हरी नाम का शख्स.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, सिप्कॉट पुलिस स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हरी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस सहायक निरीक्षक पर चाकू से हमला कर भागने की कोशिश में, हरी को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला के आदेश पर दो विशेष टीमें बनाई गईं थीं. विशेष टीम के पुलिसकर्मी, पुलिस स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले अज्ञात व्यक्तियों की गहन जांच कर रहे थे. इस दौरान, पुलिस ने उस क्षेत्र के 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उनसे गहन पूछताछ की.
इसके अलावा, सिप्कॉट पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक मुथीस्वरन (Assistant Inspector Muthiswaran) के नेतृत्व में पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इसी क्रम में, पुलिस कावेरीपक्कम के पास गश्त कर रही थी. तभी पुलिस ने हरी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हरी ने पुलिस सहायक निरीक्षक (Police Assistant Inspector) मुथीस्वरन पर चाकू से हमला कर भागने की कोशिश की.
इसके बाद, पुलिस ने भाग रहे हरी को पैर में गोली मारकर पकड़ा. फिलहाल, हरी द्वारा घायल किए गए पुलिस सहायक निरीक्षक मुथीस्वरन और गोली लगने से घायल हरी दोनों का वेल्लोर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
February 04, 2025, 13:38 IST
[ad_2]
Source link