Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Crime News: दिल्‍ली के ईस्‍ट ऑफ कैलाश में रहने वाली ताशी उस दिन घरेलू कामकाज में कुछ ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त थीं. उस दिन उनसे कुछ दूरी पर पड़े मोबाइल फोन की घंटी लगातार बजे ही जा रही थी. ताशी ने मोबाइन फोन उठाकर देखा तो कॉलर आईडी पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम नजर आ रहा था. फोन उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद टेलीकॉलर एजेंट ने बताया कि वह स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस से बोल रहा है और उसने यह कॉल याशी के नाम पर सुल्‍तान बाजार (हैदराबाद) स्थिति एसबीआई ब्रांच से इश्‍यू हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने के लिए किया है.

कथित एसबीआई बैंक के टेलीकॉलर एजेंट से बातचीत करने के बाद कुछ पल बीते ही थे, याशी के मोबाइल की घंटी एक बार फिर बजने लगी. फोन उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद शख्‍स ने कहा कि वह सेंट्रल ब्‍यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) से बोल रहा है. उनके नाम पर जारी क्रेडिट कार्ड मनी लांड्रिंग में लिप्‍त पाया गया है, लिहाजा उन्‍हें डिजिटल अरेस्‍ट किया जाता है. यह सुनने के बाद याशी के हाथ पैर फूल गए. कुछ देर फोन करने वाले शख्‍स ने खूब डराया, फिर मामला सुलटाने के नाम पर निगोशिएशन करने लगा. आखिर में, याशी से इस मामले को सुलटाने के नाम पर 58500 रुपए ले लिए गए.

राजस्‍थान से जुड़े मिले ठगों के तार
जेब से 58500 रुपए नकलने के बाद याशी को समझ में आया कि वह डगी का शिकार हो गई है. लिहाजा, वह भागी-भागी पुलिस स्‍टेशन पहुंची. याशी की शिकायत पर साउथ ईस्‍ट डिस्ट्रिक के साइबर पुलिस स्‍टेशन ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. इंवेस्टिगेशन के दौरान, मनी फ्लो स्‍टडी करने पर पता चला कि याशी के खाते से निकलने वाला रुपया नागौर (राजस्‍थान) के डेगाना के आरएमजीबी बैंक में किसी यूसुफ खान के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. सीडीआर और बैंक एकाउंट का एनॉलिसिस करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर यूसुफ खान को गिरफ्तार कर लिया.

मामले के मास्‍टरमाइंड का नाम आया सामने
आरोपी के कब्‍जे से मोबाइल फोन, चेक बुक और उस खाते की पासबुक जब्‍त कर लगी गई है, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी. पूछताछ के दौरान, यूसुफ खान ने बताया कि डिजिटल अरेस्‍ट के जरिए ठगी गई रकम को उसके खाते में जमा कराया जाता था. बाद में, वह इस रकम को निकालकर अपने साथी सुरेंद्र के हवाले कर देता था. यूसुफ के खुलासे के बाद साउथ ईस्‍ट डिस्ट्रिक पुलिस ने अब आरोपी सुरेंद्र की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:14 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment