Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:IANS

Last Updated:

Ashutosh Rana On Ramayan: आशुतोष राणा अपने थिएटर ड्रामा ‘हमारे राम’ के लिए सराहे जा रहे हैं. उन्होंने रामायण की अनकहे घटनाओं और किस्सों पर चर्चा की और बताया कि भगवान राम ने रावण को शिवलिंग की स्थापना के लिए आमं…और पढ़ें

पहले रावण बनकर छाए आशुतोष राणा, अब ‘रामायण’ पर दिया अहम बयान- ‘लोग नहीं जानते कि…’

आशुतोष राणा ने ‘रामराज्य’ नाम की किताब भी लिखी है. (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • आशुतोष राणा थिएटर ड्रामा ‘हमारे राम’ के लिए सराहे जा रहे हैं.
  • आशुतोष ने बताया कि भगवान राम ने रावण को शिवलिंग स्थापना के लिए आमंत्रित किया था.
  • आशुतोष राणा ने रामायण की अनकही घटनाओं पर चर्चा की.

नई दिल्ली: एक्टर आशुतोष राणा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हर एक किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. वे फिलहाल अपने थिएटर ड्रामा ‘हमारे राम’ के लिए खूब सराहे जा रहे हैं. उन्होंने हिंदू महाकाव्य रामायण पर चर्चा की. साथ ही, उससे जुड़ी कुछ खास बातें बताईं. एक्टर ने बताया कि भगवान राम ने रावण को रामेश्वरम के तट पर शिवलिंग की स्थापना करने के लिए आमंत्रित किया था.

आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘रामचरितमानस को बहुत लोगों ने पढ़ा है. लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी घटनाएं हैं, कई ऐसे अध्याय हैं, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है, इसलिए हमने अपने ड्रामा के जरिए ऐसे अध्यायों को भी दिखाने की कोशिश की है. आपको यहां देखने को मिलेगा कि शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह था, जिसे रावण ने मार डाला था.’

‘रामायण’ की अनकही बातें
एक्टर ‘हमारे राम’ में लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने ‘रामराज्य’ नाम की एक पुस्तक भी लिखी है. उन्होंने कहा, ‘हमने सिर्फ शूर्पणखा का वो किरदार देखा कि वो भगवान राम के पास जाती है और उसका अपना प्रस्ताव होता है और उस प्रस्ताव के तहत हमने सिर्फ वही देखा. लेकिन उसके पीछे क्या प्रेरणा है? बहुत कम लोग जानते हैं कि रामेश्वरम के तट पर महादेव के शिवलिंग की स्थापना के लिए भगवान राम ने रावण को बुलाया था. जब आप कहते हैं कि जब भी कोई मर्यादा पुरुषोत्तम के संपर्क में आता है, तो वो पूजनीय हो जाता है. ये राम का स्वभाव है.’

Ashutosh Rana, Ashutosh Rana news, Ashutosh Rana hamare ram, Ashutosh Rana Ramayan, Ashutosh Rana Movies, आशुतोष राणा, आशुतोष राणा रामायण, आशुतोष राणा मूवीज

(फोटो साभार: IANS)

थिएटर से मिली सीख को सिनेमा में आजमाया
आशुतोष राणा ने कहा कि वो मानते हैं कि थिएटर उनके डीएनए में है और थिएटर से मिली सीख को सिनेमा में अपने काम में शामिल करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं थिएटर से हूं. इसलिए मैंने सीखने के बाद काम करना शुरू किया. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो काम करते हुए सीखते हैं. सीखना अहम है. अगर आप में सीखने का गुण है, तो आप भरोसा कर सकते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस का दर्शकों पर असर पड़ेगा, क्योंकि जब तक दर्शक उसे देखते हैं, तब तक किरदार एक्टर का होता है.

homeentertainment

पहले रावण बनकर छाए आशुतोष राणा, अब ‘रामायण’ पर दिया अहम बयान- लोग नहीं जानते..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment