[ad_1]
Last Updated:
एक्टर का अमिताभ बच्चन से खास कनेक्शन है. हालांकि, उन्हें गरीबी ने आम बेचने को मजबूर किया. आमिर खान के साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से उन्हें खास पहचान मिली. उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले. वे पिछली बार फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे. पहचाना?

नई दिल्ली: हीरो ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने गरीबी से बचने के लिए आम भी बेचे, लेकिन आज वह फिल्म इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं. हम एक्टर कुणाल कपूर की बात कर रहे हैं जो इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. वे वेब सीरीज और मॉडलिंग की दुनिया में छाए हुए हैं. शनिवार 18 अक्टूबर को कुणाल कपूर अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगे. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कुणाल कपूर का रिश्ता अमिताभ बच्चन के परिवार से है, जो उनकी ही फैमिली का हिस्सा है.
शुरू में बने असिस्टेंट डायरेक्टर
कुणाल कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘अक्स’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की और बाद में अपनी एक्टिंग को सुधारने के लिए एक्टर नसीरुद्दीन शाह के थिएटर में काम सीखा. फिल्म ‘मीनाक्षी’ से कुणाल को पहला फिल्मी ब्रेक मिला, जिसमें वो एक्ट्रेस तब्बू के साथ दिखे, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म में कुणाल की एक्टिंग को भरपूर तारीफें मिली और उन्हें फिल्म के लिए फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगिरी में नॉमिनेट भी किया.
‘रंग दे बसंती’ ने बना दिया स्टार
‘रंग दे बसंती’ की वजह से कुणाल की जिंदगी में बदलाव आया है और उन्होंने बड़े बैनर यशराज फिल्म्स के साथ बैक-टू-बैक फिल्में साइन की, जिनमें ‘बचना-ए-हसीनों’, ‘चुनरी में दाग’, और ‘आजा नच ले’ शामिल थीं. तीनों ही फिल्मों में एक्टर साइड रोल में थे और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला प्रदर्शन किया. हालांकि कुणाल कुछ सालों तक पर्दे से दूर रहे और फिर संजय दत्त के साथ वापसी की. उन्होंने ‘वेलकम तो सज्जनपुर’ और ‘हैट्रिक’ जैसी फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार भी अपने नाम किए.
‘ज्वेल थीफ’ में आए थे नजर
कुणाल को ‘रंग दे बसंती’ में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जूरी अवॉर्ड, 2006 में डेब्यू एक्टर के लिए जूम ग्लैम अवार्ड, 2007 में फिल्म ‘वीरम’ के लिए अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड और 2022 में बेस्ट डेब्यू सीरीज एक्टर (द अम्पायर) के लिए अवॉर्ड मिला था. हाल ही में कुणाल को सैफ अली खान के साथ सीरीज ‘ज्वेल थीफ’ में देखा गया, जिसमें उन्होंने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Source link