[ad_1]
Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री में क्लैश होना आम बात है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब दो अलग-अलग स्टार-सुपरस्टार की फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज होती है. हालांकि, कई बार आपसि सहमति से मेकर्स और स्टार इसकी रिलीज डेट बदल लेते हैं. तो कई बार ऐसा नहीं होता. फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलते.

फिल्म रिलीज के लिए सबसे ज्यादा क्लैश दिवाली, दशहरा, संक्रांति, ईद, 15 अगस्त और लॉन्ग वीकेंड वाले त्यौहारों पर ज्यादा देखा जाता है. मेकर्स-हीरो प्रॉफिट के हिसाब से फिल्म रिलीज करते हैं. फिल्म रिलीज की एक तारीख तय करते हैं और उसके हिसाब से प्रमोशन और इवेंट्स की प्लानिंग करता है. लेकिन जब दो मेकर्स-स्टार एक ही डेट को फाइनल करते हैं, तो क्लैश तो होना पक्का है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

लेकिन अब जब कोई त्यौहार नहीं है. न ही कोई बड़ा इवेंट है. फिर भी दो बड़ी और मेगाबजट फिल्म की रिलीज को लेकर दो स्टार-सुपरस्टार के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. एक स्टार तो टेंशन में आ गया है. इन दोनों ही फिल्मों मेकर्स और स्टार्स बार-बार रिलीज डेट बदल रहे हैं. फिर भी दोनों के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

अब एक बार फिर से दोनों ही पैन इंडिया फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है और दोबारा क्लैश मिल रहा है. एक स्टार ने पवन कल्याण से टकराने से बचने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी. लेकिन अब नई रिलीज डेट के साथ फिर से पवन कल्याण से टकरा रहा है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सोच रहे हैं कि वह हीरो कौन है? वह कोई और नहीं, राउडी बॉय विजय देवरकोंडा हैं. विजय देवरकोंडा पिछले दस सालों में इंडस्ट्री में तेजी से उभरे. वह ‘पेल्ली चूपुलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘गीता गोविंदम’ जैसी फिल्मों से स्टार हीरो की रेंज में आ गए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सबने सोचा कि अब विजय देवरकोंडा को कोई नहीं रोक सकता. लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्मों ने विजय के करियर ग्राफ को गिरा दिया. लेकिन गौतम तिन्ननूरी के साथ 100 करोड़ रुपए में बनी ‘किंगडम’ से विजय को फिर से पुराना स्टारडम मिलने की उम्मीद है. हाल में ‘किंगडम’ का टीजर रिलीज हुई, जिसे ऑडियंस से पॉजिटव रिस्पांस मिला. यह फिल्म विजय देवरकोंडा के लिए सही साबित हो सकती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

पवन कल्याण की 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज होनी थी. इसमें बॉबी देओल विलेन बने हैं. लेकिन किन्हीं कारणों फिल्म की नई रिलीज डेट आती है. इस फिल्म को कम से कम 5-6 बार पोस्टपोन किया जा चुका है. वहीं, विजय देवरकोंडा की किंगडम 30 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी 30 मई को रिलीज होनी थी. फिर इसकी रिलीज डेट बदलकर 14 जून की. लेकिन इसे फिर से पोस्टपोन कर दिया गया और अब नई डेट 24 जुलाई रखी गई है. हैरानी की बात है कि इसके अगले ही दिन यानी 25 जुलाई को विजय की देवरकोंडा भी रिलीज होगी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

आप सोच सकते हैं कि ‘किंगडम’ फिल्म को फिर से टाला जा सकता है. लेकिन समस्या यह है कि ओटीटी राइट्स खरीदने वाली कंपनी ने 25 जुलाई को पक्का रिलीज करने की शर्त रखी है. अब देखना होगा कि दोनों स्टार और इन फिल्मों के बातचीत करके एक फिल्म को पोस्टपोन करते हैं या दोनों फिल्में एक दिन के अंतराल में रिलीज होती हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
[ad_2]
Source link