Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Baazigar Movie changes: साल 1993 में आई शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाजीगर’ को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. लेकिन क्या आप जानतें कि फिल्म की रिलीज से पहले इस पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट म…और पढ़ें

पहले स्क्रिप्ट में किया बदलाव, फिर हीरो को बनाया विलेन, बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई कर बन गई ब्लॉकबस्टर हर रोल से मचा दिया तहलका

हाइलाइट्स

  • थ्रिलर फिल्म को लोग आज भी करते हैं पसंद.
  • नए नवेले एक्टर ने रिस्क लेकर निभाया था लीड रोल.
  • रिलीज से पहले स्क्रिप्ट में किया गया था बड़ा बदलाव.
नई दिल्ली. साल 1993 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बाजीगर’, जिसमें शाहरुख खान ने साइको किलर का किरदार निभाकर तहलका ही मचा दिया था. फिल्म में उनका नेगेटिव रोल होते हुए भी वह फिल्म के हीरो ही थे. अब सालों बाद अब्बास-मस्तान ने किया खुलासा किया है कि ओरिजिनल ‘बाजीगर’ स्क्रिप्ट में काजोल फिल्म में शाहरुख खान को मारने वाली थी.

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर अपने वक्त की सबसे बोल्ड और ट्रेंड तोड़ने वाली फिल्मों में से एक थी. जब ज्यादातर हीरो बड़े पर्दे पर मसीहा जैसी छवि दिखाने में जुटे थे, तब शाहरुख ने इस फिल्म में एक साइको किलर का रोल निभाकर सबको चौंका दिया.. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने इस आइकॉनिक फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं.

जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर, कैमियो करते नजर आए प्रभास, रिलीज होते ही तोड़े कई रिकॉर्ड, यकीनन नहीं बता पाएंगे नाम

शिल्पा शेट्टी नहीं शाहरुख की होती मौत

बाजीगर अपने समय की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने करियर के शुरुआती दौर में ही विलेन का किरदार निभाने का रिस्क उठाया था, हालांकि बेहद कम बजट 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने उस वक्त 14 करोड़ों का कलेक्शन किया था. हाल ही मेंअब्बास-मस्तान ने बताया कि फिल्म की शुरुआती स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग थी. उस वर्जन में तो काजोल के किरदार को शाहरुख को मारने वाली थी. उस दौर के लिए बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट था. हमें शाहरुख को निगेटिव नहीं दिखाना था, बल्कि अपने लिए न्याय लेने वाला हीरो दिखाना था.

फिल्म ने धांसू कमाई की थी

फिल्म में पहले साइको नहीं, नेगेटिव था शाहरुख का रोल

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया कि पहली स्क्रिप्ट में शाहरुख का किरदार पूरी तरह विलेन था, जिसका बचपन बेहद कठिन था. उसका बाप शराबी था, जो उसकी मां को पीटता था. यह बच्चा बड़ा होकर अमीर बनने की चाह में एक करोड़पति की दोनों बेटियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता है. एक बेटी की हत्या कर देता है, और जब दूसरी बेटी को सच्चाई पता चलती है, तो वो उसे मार डालती है. लेकिन हमें लगा कि नेगेटिव किरदार से फिल्म नहीं चलेगी. फिर हमने शाहरुख के किरदार को एक इमोशनल बैकग्राउंड दिया, जो अपनी मां के लिए बदला लेता है.

बता दें कि फिल्म की कहानी शाहरुख के किरदार अजय शर्मा की है, जो बिज़नेसमैन मदन चोपड़ा से बदला लेने के लिए उसकी बेटियों को फंसाता है, एक को मारता है, और दूसरी से सच्चा प्यार कर बैठता है। अंत में उसकी मौत एक हिंसक टकराव में हो जाती है.

homeentertainment

पहले स्क्रिप्ट में किया बदलाव, फिर हीरो को बनाया विलेन, बन गई ब्लॉकबस्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment