Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरे वनडे में चोटिल हो गए और अस्पताल ले जाए गए. उनकी जगह बाबर आजम ने ली. रन लेने के दौरान दौड़ लगा रहे इमाम को थ्रो सीधा जबड़े पर लगी. बॉल उनके हेलमेट के अंदर घु…और पढ़ें

पाकिस्तानी ओपनर के साथ हादसा, जबड़े पर लगी थ्रो, एम्बुलेंस में गए बाहर

इमान उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के दौरान हुए चोटिल

हाइलाइट्स

  • इमाम उल हक मैच के दौरान चोटिल हुए.
  • इमाम को अस्पताल ले जाया गया.
  • बाबर आजम ने उनकी जगह ली.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. यहां टीम के ओपनर इमाम उल हक मैच के दौरान हादसे के शिकार हो गए. शनिवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. इमाम रन लेने के लिए दौड़ रहे थे जब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंकी गई गेंद उनके हेलमेट के अंदर फंस गई.

चोट लगने के बाद इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतार दिया और अपने जबड़े को पकड़ते हुए दिखाई दिए. उनको चोट लगने के बाद दर्द से कराहता देख मेडिकल टीम तुरंत ही मदद के लिए मैदान पर दौड़ी. चोटिल होने के बाद बिना वक्त बर्बाद किए इमाम उल हक को एक बग्गी एम्बुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया. यह घटना तीसरे ओवर में हुई जब इमाम एक तेज सिंगल के लिए गेंदबाज के छोर की ओर दौड़ रहे थे. एक थ्रो आया और गेंद बल्लेबाज के हेलमेट के अंदर फंस गई.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment