Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Zainab Abbas: जैनब अब्बास अपने पिता की तरह क्रिकेटर तो नहीं बन पाई लेकिन वह एक अच्छी क्रिकेट कॉमेंटेटर है. भारत में उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री की थी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेटी, मेकअप आर्टिस्ट से शुरुआत, फिर बनीं स्पोर्ट्स एंकर, खूबसूरती का जवाब नहीं

जैनब अब्बास को आज लगभग हर क्रिकेट फैन जानता है.

हाइलाइट्स

  • जैनब अब्बास एक प्रसिद्ध क्रिकेट कॉमेंटेटर हैं.
  • उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भारत में कॉमेंट्री की थी.
  • जैनब ने अपने करियर की शुरुआत मेकअप आर्टिस्ट के रूप में की थी.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चर्चा में आई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को आज लगभग हर क्रिकेट फैन जानता है. जैनब की खूबसूरती और उनकी क्रिकेट कॉमेंट्री के सभी दीवाने हैं. जैनब का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में साल 1988 में हुआ था. जैनब के पिता क्रिकेटर थे और पाकिस्तान में उन्होंने खूब घरेलू क्रिकेट खेला है. जैनब अपने पिता की तरह क्रिकेटर तो नहीं बन पाई लेकिन वह एक अच्छी क्रिकेट कॉमेंटेटर है.

जैनब ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी की है. उन्होंने वही से एमबीए किया है. जैनब ने कई बड़े ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है. भारत में उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री की थी. इसके अलावा वह एशिया कप को भी कवर कर चुकी है. बता दें दि शुरू में जैनब ने एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर बना दिया.

आईसीसी ने जारी की वनडे, टी20, टेस्ट रैंकिंग, भारत किस नंबर पर? ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज

जैनब के पिता का नाम नसीर अब्बास है. उन्होंने पाकिस्तान में कई घरेलू क्रिकेट मैचों में हिस्सा लिया लेकिन वह इंटरनेशनल नहीं खेल सके. वहीं, उनकी मां एंडलीब अब्बास पाकिस्तान से पूर्व मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली की मेंबर रह चुकी है. वह इस्तेकाम ए पाकिस्तान पार्टी जुड़ी हैं. जैनब अब्बास ने कभी भी राजनीति में एंट्री करने की कोशिश नहीं की और वह आज भी क्रिकेट कॉमेंटेटर ही हैं.

हमजा करदार से शादी की है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. जैनब अब्बास के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं. उनके इंस्टा पर 9 लाख 36 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं, उनके पोस्ट पर भी लाखों लाइक्स आते हैं. फिलहाल वह पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान प्रीमयिर लीग को कवर कर रही हैं.

homecricket

पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेटी, मेकअप आर्टिस्ट से शुरुआत, फिर बनीं स्पोर्ट्स एंकर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment