[ad_1]
Last Updated:
India vs Pakistan: भारतीय टीम टी20 से अब वनडे मोड में आ गई है. छह फरवरी से भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होगी. इसके बाद होगी चैंपियंस ट्रॉफी. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, जिसका क्रिकेट वर्ल्ड को ब…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलेगी.
- भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी होगी.
- 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा.
नई दिल्ली. भारतीय टीम टी20 से अब वनडे मोड में आ गई है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सितारे टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. 6 फरवरी से भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होगी और फिर 19 से चैंपियंस ट्रॉफी. और फिर आएगी 23 फरवरी की तारीख जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का क्रिकेट वर्ल्ड को बेसब्री से इंतजार है. इस महा मुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान के कई किस्से याद आने लगे हैं. एक ऐसा ही किस्सा 1983-84 का है, जब भारतीय खिलाड़ियों को इमरान खान की स्विंग और अब्दुल कादिर की स्पिन से डराने की कोशिश की गई थी.
इमरान खान की स्विंग और अब्दुल कादिर की स्पिन का यह किस्सा पिछले दिनों मोहिंदर अमरनाथ ने सुनाया. अमरनाथ ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बताया, ‘एक बार मैं पाकिस्तान जा रहा था. तब वहां के कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे इमरान खान की बॉल एक एक मीटर स्विंग होती है. कुछ ने कहा कि अब्दुल कादिर की बॉल लेग स्टंप से ऑफ स्टंप उड़ा देती है.’
दिलचस्प बात यह है कि जिन मोहिंदर अमरनाथ को पाकिस्तान की गेंदबाजी से डराया गया था, उनका सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड इसी देश के नाम है. अमरनाथ ने अपने टेस्ट करियर में 69 मैचों में 42.50 की औसत 11 शतक की मदद से 4378 रन बनाए हैं. इसमें सबसे अधिक 1080 रन पाकिस्तान के ही खिलाफ हैं. मोहिंदर अमरनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 45.00 की औसत से रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं.
के. श्रीकांत और मान सिंह के साथ मोहिंदर अमरनाथ (बीच में).
मोहिंदर अमरनाथ का प्रदर्शन दो बातों का सबूत है. पहला वे किसी गेंदबाजी लाइनअप से डरते नहीं थे और दूसरा सामने जितनी मजबूत टीम, जिमी का प्रदर्शन उतना ही दमदार. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मोहिंदर के भाई राजेंद्र अमरनाथ ने भी दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने बचपन में मोहिंदर की पिटाई नहीं करवाई होती तो यह क्रिकेटर नहीं बल्कि, बल्कि एक्टर बन गया होता. मेरी वजह से ही ये क्रिकेटर बने हैं.’ राजिंदर अमरनाथ ने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर 1983 में मोहिंदर भारतीय टीम के सदस्य नहीं होते तो शायद इंडिया वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाता.’ जिमी अमरनाथ 1983 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे.
Delhi,Delhi,Delhi
February 04, 2025, 11:25 IST
[ad_2]
Source link