Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions Trophy 2025: 16 फरवरी को हुए वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को वॉर्म अप मैच में 2 विकेट से हराया था. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से ही 20 फरवरी को हो…और पढ़ें

पाकिस्तान में घुसकर सीरीज जीती, AFG को वॉर्म अप मैच में रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी में खतरनाक साबित होगी ये टीम

चैंपियंस ट्रॉफी में खतरनाक साबित होगी ये टीम.

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को वॉर्म अप मैच में हराया.
  • न्यूजीलैंड ने हाल में पाकिस्तान को हराकर ट्राई सीरीज जीती.
  • भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से 20 फरवरी को होगा.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने हाल में ही पाकिस्तान को हराकर ट्राई सीरीज जीती थी. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खतरनाक साबित हो सकती है. 16 फरवरी को हुए प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को वॉर्म अप मैच में 2 विकेट से हराया था.

न्यूजीलैंड ने 2020 के बाद से 6 वनडे सीरीज खेली है. इस दौरान उन्होंने सभी में जीत दर्ज की है. साल 2022-2023 में उन्होंने भारत को अपने घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 2 बार श्रीलंका और 1 बार बांग्लादेश को हराया है. साल 2023 के विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची थी लेकिन भारत ने उन्हें हरा दिया था और वे फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे.

न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में 242 रन का स्कोर चेज करते हुए 45.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. उनकी टीम की ओर से विल यंग ने 5 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने 48, केन विलियम्सन ने 34 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए दो प्लेयर्स डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने शानदार फिफ्टी जड़ी और टीम को मैच जिताया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया को भी उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग

homecricket

इस टीम ने पाकिस्तान में घुसकर सीरीज जीती, AFG को वॉर्म अप मैच में रौंदा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment