Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pakistan TikTok Stars Private Video Leaked: पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक और मिनाहिल मलिक के प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद फैंस हैरान और परेशान हैं. मिनाहिल मलिक को दूसरी बार ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है. सज…और पढ़ें

पाकिस्तान में बेशर्मी चरम पर! टिकटॉकर्स के प्राइवेट वीडियो हो रहे लीक, सजल मलिक से पहले मिनाहिल बोलीं- ‘ऐसे क्लिप…’

विवादों से घिरे पाकिस्तानी टिकटॉकर्स. (फोटो साभार: Instagram@minahilmalik727/sajalmalikofficial2

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल और मिनाहिल मलिक के प्राइवेट वीडियो लीक हुए.
  • मिनाहिल मलिक ने वीडियो को फेक बताया और जांच की मांग की.
  • मिनाहिल मलिक ने एआई के गलत इस्तेमाल पर ध्यान दिलाया.

नई दिल्ली: प्राइवेट वीडियोज लीक होने के बाद पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार्स विवाद से घिरे हैं. इंशा रहमान और मरियम फैजल जैसे इन्फ्लूएंसर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब इस लिस्ट में टिकटॉकर सजल मलिक का भी नाम जुड़ गया है, जिनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. सजल मलिक की इज्जत ही तार-तार नहीं हुई है, मिनाहिल मलिक को भी इसमें घसीटा गया है. सजल मलिक ने जहां अपने प्राइवेट वीडियो पर चुप्पी साधी हुई है, वहीं मिनाहिल मलिक ने इसका सामना करने का फैसला किया. उन्होंने प्राइवेट वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

पाकिस्तान में बेशर्मी चरम पर है. मिनाहिल मलिक के वीडियो को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, जबकि कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी उन पर सवाल उठाए हैं. वीडियो में टिकटॉकर्स आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं. टिकटॉक स्टार पहली बार इन हालातों का सामना नहीं कर रही हैं, उनका पिछले साल भी एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, लेकिन तब उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. मगर इस बार उन्होंने इसका सामना करने का फैसला किया. मिनाहिल के कथित प्राइवेट वीडियो में उनके जैसी दिखने वाली महिला नजर आ रही है, जिससे ऑनलाइन गॉसिप और चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करके साफ कहा कि वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment