[ad_1]
Last Updated:
Punjab kings vs Delhi capitals ipl match canceled due to security reason पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच तकनीकी खराबी और बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. सुरक्षा कारणों से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला…और पढ़ें

दिल्ली और पंजाब के बीच मैच रद्द होने के बाद लौटते हुए फैन बोला – पाकिस्तान डरे, हम तो अपने देश में हैं
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 58वें मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था. इसे तकनीकी खराबी और बारिश की वजह से देरी से शुरू किया गया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शुरुआत की और 10.1 ओवर में प्रियांश आर्या के साथ प्रभसिमरन 122 रन बना डाले. पहला विकेट 70 रन पर खेल रहे प्रियांश का गिरा और मैच रोकने का फैसला लिया गया. स्टेडियम से लौट रहे एक फैन ने मैच रद्द किए जाने पर चिंता जाहिर करने की जगह पाकिस्तान को संभलकर रहने की चेतावनी दे डाली.
पंजाब और दिल्ली का मैच देखने आए एक फैन ने वापस लौटते हुए कहा, “ये मुकाबला सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द किया गया है. मुकाबला रद्द किए जाने के बाद घर जाते हुए भी लोग चौड़े होकर लौट रहे हैं. किसी में कोई डर देखने को नहीं मिलेगा. किस बात का डर होना चाहिए. हम अपने देश में हैं डरना तो पाकिस्तान वालों को चाहिए. भारत माता की जय”
#WATCH | Dharamshala: Sudhir, a cricket fan says, “The match has been called off because of security reasons. What do we have to be afraid of? We are in our country. If anyone, it should be Pakistan who should be afraid. Bharat Mata ki Jai.” https://t.co/N3YDWolW07 pic.twitter.com/QjiNCQn9sZ
— ANI (@ANI) May 8, 2025
[ad_2]
Source link