Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, स्टेडियम की अधूरी तैयारी

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के आयोजन में 43 दिन का समय बचा है. पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा.लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पाकिस्तान से अब भी मेजबानी छीनी जी सकती है. जिन 3 स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाने हैं, उन स्टेडयम में अभी भी निर्माण का काम चल रहा है. अगस्त में इस स्टेडियम में निर्माण का काम शुरू हुआ था. 31 दिसंबर तक इसे पूरा करना था लेकिन अभी तक यह काम चल ही रहा है. पाकिस्तान में करीब 30 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है.

कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी भी निर्माण का काम चल रहा है. पीसीबी ने अगर ये डेडलाइन मिस की और आईसीसी की चेकलिस्ट के तहत वेन्यू तैयार नहीं हुए तो पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकता है. तब चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं. अब स्टेडियम पूरी तरह तैयार करने की डेडलाइन 25 जनवरी है. लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान में काम चल रहा है उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह काम डेडलाइन तक पूरा हो पाएगा. हालांकि इन सबके बीच पीसीबी आश्वस्त है कि वह स्टेडियम का काम तय समय पर पूरा करा लेगा.

2025 की पहली हैट्रिक… श्रीलंकाई गेंदबाज ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, फिर भी टीम ने गंवा दी ODI सीरीज

25 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने पर मिला सरप्राइज… युवराज सिंह को किसने गिफ्ट की थी कार, हर सीट पर नाम

मौसम भी नहीं दे रहा पीसीबी का साथ
स्टेडियम में निर्माण का काम इसलिए भी पूरा नहीं हो पा रहा क्योंकि इसमें मौसम का भी बड़ा हाथ है. खराब मौसम की वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टेडियम के बाहर चारों ओर धुंध की चादर बिछी हुई है. ग्राउंड के किनारे बड़ी बड़ी मशीने दिखाई दे रही हैं. भारत ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा.भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.

मुल्तान से कराची और लाहौर में शिफ्ट हुए 4 मैच
पाकिस्तान को 8 फरवरी से अपने घर पर ट्राई सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. पहले ट्राई सीरीज का आयोजन मुल्तान में होना था लेकिन पीसीबी ने इन चार मैचों को लाहौर और कराची में खेलने का फैसला किया है. पीसीबी ने ऐसा इसलिए किया ताकि स्टेडियम में चल रहे काम चैंपियंस ट्रॉफी पर पूरा हो सके.

Tags: Champions Trophy, Pakistan Cricket Board, PCB Chairman

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment