Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

22 जुलाई 1995 को मुंबई में जन्मे अरमान मलिक ने फिल्म इंडस्ट्री को कई रोमांटिक गाने दिए हैं. अपनी मखमली आवाज और सहज गायकी से लाखों दिलों को जीतने वाले अरमान न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि गीतकार, डबिंग आर्टिस्ट और परफॉर्मर भी हैं.

संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. अरमान के पिता डब्बू मलिक मशहूर संगीतकार हैं, और दादा सरदार मलिक भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार थे. उनके चाचा अनु मलिक और भाई अमाल मलिक भी संगीत की दुनिया के सितारे हैं. चार साल की उम्र से ही अरमान को संगीत की शिक्षा मिलनी शुरू हो गई थी.

हार गए थे शो

साल 2006 में अरमान ने नौ साल की उम्र में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में हिस्सा लिया. वह भले ही विजेता नहीं बन सके, मगर टॉप 8 में जगह बनाने में सफल रहे. इसके बाद, उन्होंने 10 साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा और बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से वेस्टर्न म्यूजिक की शिक्षा ली.

सक्सेसफुल डेब्यू

साल 2007 में अरमान ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में ‘बम बम बोले’ गाकर बतौर चाइल्ड सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा. साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में ‘तुमको तो आना ही था’, ‘लव यू टिल द एंड’ और टाइटल ट्रैक गाकर उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग में डेब्यू किया. उसी साल उनकी पहली एल्बम ‘अरमान’ रिलीज हुई. साल 2015 में ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), ‘तुम्हें अपना बनाने का’ और ‘वजह तुम हो’ (हेट स्टोरी 3) जैसे गानों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ‘मैं रहूं या न रहूं’ ने उनकी रोमांटिक गायकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

नंबर 1 बना गाना

साल 2020 में अरमान ने अरिस्टा रिकॉर्ड्स के साथ हाथ मिलाया और पहला अंग्रेजी सिंगल ‘कंट्रोल’ रिलीज किया, जिसने एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में बेस्ट इंडिया एक्ट का खिताब जीता. यह गाना भारत में प्लैटिनम सर्टिफाइड हुआ और बिलबोर्ड के टॉप ट्रिलर ग्लोबल चार्ट पर नंबर 1 पर रहा. उनका दूसरा अंग्रेजी सिंगल ‘हाउ मेनी’ था, जिसे साल 2022 में एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड मिला. अरमान मलिक, एड शीरन के साथ ‘2स्टेप’ और कैलम स्कॉट संग ‘ऑलवेज’ में काम कर चुके हैं.

अरमान मलिक की पत्नी

अरमान को साल 2016 में फिल्म ‘वक्त’ के गाने ‘बोल दो ना जरा’ के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड मिला. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बिलबोर्ड में उनकी सिंगल ‘कंट्रोल’ का प्रदर्शन हुआ. 2 जनवरी 2025 को अरमान ने आशना श्रॉफ से शादी की.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment