[ad_1]
संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. अरमान के पिता डब्बू मलिक मशहूर संगीतकार हैं, और दादा सरदार मलिक भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार थे. उनके चाचा अनु मलिक और भाई अमाल मलिक भी संगीत की दुनिया के सितारे हैं. चार साल की उम्र से ही अरमान को संगीत की शिक्षा मिलनी शुरू हो गई थी.
हार गए थे शो
सक्सेसफुल डेब्यू
साल 2007 में अरमान ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में ‘बम बम बोले’ गाकर बतौर चाइल्ड सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा. साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में ‘तुमको तो आना ही था’, ‘लव यू टिल द एंड’ और टाइटल ट्रैक गाकर उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग में डेब्यू किया. उसी साल उनकी पहली एल्बम ‘अरमान’ रिलीज हुई. साल 2015 में ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), ‘तुम्हें अपना बनाने का’ और ‘वजह तुम हो’ (हेट स्टोरी 3) जैसे गानों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ‘मैं रहूं या न रहूं’ ने उनकी रोमांटिक गायकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
नंबर 1 बना गाना
अरमान मलिक की पत्नी
अरमान को साल 2016 में फिल्म ‘वक्त’ के गाने ‘बोल दो ना जरा’ के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड मिला. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बिलबोर्ड में उनकी सिंगल ‘कंट्रोल’ का प्रदर्शन हुआ. 2 जनवरी 2025 को अरमान ने आशना श्रॉफ से शादी की.
[ad_2]
Source link