Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

अगर आप एक घरेलू आयुर्वेदिक ड्रिंक का इस्तेमाल करें, तो इन सब परेशानियों से बचा जा सकता है. आपके अंदर आए हार्मोनल चेंज को भी ठीक किया जा सकता है और आप अपने अंदर बदलाव महसूस करेंगे.

X

पार्टनर की उम्मीद पर नहीं उतर पा रहे खरा, आज ही पीना शुरू कर दें यह स्पेशल ड्रिंक, वापस लौट आएंगी खुशियां!

लौंग के फायदे

हाइलाइट्स

  • लौंग का काढ़ा वैवाहिक जीवन में खुशियां ला सकता है.
  • लौंग का काढ़ा हार्मोनल चेंज को ठीक करता है.
  • लौंग का काढ़ा शुक्राणुओं की गुणवत्ता सुधारता है.

जमुई:- खानपान और बदलते परिवेश के कारण लोगों के शरीर में कई प्रकार के बदलाव होते हैं. लोगों के शरीर में आने वाले हार्मोनल चेंज का असर उनके दैनिक जीवन पर तो पड़ता ही है, कई बार इसका असर लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. लोग अपने वैवाहिक जीवन में खुश नहीं रह पाते या अपने पार्टनर की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाते. ऐसे में उनके बीच तनाव, झगड़ा और कई प्रकार की चीज शुरू हो जाती है. लेकिन अगर आप एक घरेलू आयुर्वेदिक ड्रिंक का इस्तेमाल करें, तो इन सब परेशानियों से बचा जा सकता है. आपके अंदर आए हार्मोनल चेंज को भी ठीक किया जा सकता है और आप अपने अंदर बदलाव महसूस करेंगे. इसके बाद आपके पार्टनर से होने वाली रोज-रोज की किच-किच समाप्त हो जाएगी और आपके जीवन में फिर से रोमांस वापस आ जाएगा.

काफी काम आता है यह स्पेशल पेय पदार्थ 
आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी लोकल 18 को बताते हैं कि इससे बचने के लिए स्पेशल ड्रिंक काफी काम आता है. उन्होंने कहा कि लोग घर पर चाय पीते हैं या अलग-अलग तरह के कोल्ड ड्रिंक पीते हैं. लेकिन अगर उसकी जगह पर लौंग का काढ़ा पिया जाए, तो यह काफी काम आता है. उन्होंने कहा कि लौंग में यूजेनॉल नामक एक तत्व पाया जाता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता ही है, साथ ही यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है. महिला और पुरुषों के शारीरिक क्षमता का भी विकास करता है, जिसका असर उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है. अगर इसका नियमित इस्तेमाल किया जाए, तो आपके स्पेशल मोमेंट्स में काफी खुशहाल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- जमीन सर्वे का काम हुआ ठप, अब इस तारीख तक नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा माजरा

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल होगा यह फायदा 
आयुष चिकित्सक ने Local 18 को बताया कि लौंग का काढ़ा शुक्राणुओं की गुणवत्ता में सुधार करता है. यह शुक्राणुओं की संख्या और उसकी गतिशीलता को बेहतर बनाते हैं. अगर इसका इस्तेमाल किया जाए, तो यह रक्त संचार को दुरुस्त करता है. इससे पुरुषों की कमजोरी समाप्त हो सकती है. अगर महिलाएं किसी प्रकार के संक्रमण या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से ग्रसित हैं, तो यह उसको भी ठीक करता है. काफी आसानी से आप घर पर ही इसका निर्माण कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि दो से तीन लौंग को एक कप पानी में डालकर 10 मिनट तक उबालें. जब वह पानी आधा रह जाए, तो इसे छान ले और हल्का ठंडा करके पिए. आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इसे रोजाना रात में या सुबह खाली पेट पीने से काफी फायदा होता है. उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल से पहले कुछ बात का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि लौंग आपके पेट को गर्म कर सकता है और अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. तब आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को भी इसके इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

homelifestyle

पार्टनर की उम्मीद पर नहीं उतर पा रहे खरा, आज ही पीना शुरू कर दें यह ड्रिंक

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment