[ad_1]
Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Valentine Day Special Gift : आप अपने बजट के मुताबिक उसे खूबसूरत ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वैलरी कोई सी भी हो सकती है. गले के हार से लेकर ईयर रिंग तक आप अपने इश्क को देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. अग…और पढ़ें

लेटेस्ट नेकलेस
हाइलाइट्स
- वैलेंटाइन डे पर ज्वैलरी गिफ्ट करें.
- रायपुर में 200 से 20 हजार तक के नेकलेस उपलब्ध.
- दुल्हन श्रृंगार दुकान में कई वैरायटी के नेकलेस.
रायपुर : इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन डे भी आने वाला है. इस खास मौके का इंतज़ार सभी प्रेमी जोड़ों को ख़ास तौर पर रहता है. इस दौरान जहां कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को गिफ्ट देते हैं तो वहीं कुछ लोग इस ख़ास मौके पर रोमांटिक डेट्स प्लान करते हैं. गिफ्ट्स के जरिए आप अपनी फीलिंग्स को अपनी पार्टनर के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं और उसके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं. अगर आप भी अपनी पार्टनर को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं तो किसी भी फीमेल के लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट ज्वैलरी का होता है.
आप अपने बजट के मुताबिक उसे खूबसूरत ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वैलरी कोई सी भी हो सकती है. गले के हार से लेकर ईयर रिंग तक आप अपने इश्क को देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. अगर आपके बजट में हो तो डायमंड या सोने की ज्वैलरी भी दे सकते हैं.
आज हम आपको रायपुर के एक ऐसे जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां आप 200 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के नेकलेस खरीद सकते हैं. दुकानदार राहुल ने बताया वेलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट के लिए ढेरों आइटम हैं. गिफ्ट में श्रृंगार के सामान दे सकते हैं. वैसे तो यहां श्रृंगार के लिए पायल, मांगटीका, इयररिंग्स मिलते ही हैं लेकिन वेलेंटाइन गिफ्ट के लिहाज से सबसे बेस्ट लेटेस्ट नेकलेस उपलब्ध हैं.
दुकानदार राहुल ने आगे बताया कि नेकलेस में एडी, कुंदन, एंटीक, गोल्ड लुक हेवी अमेरिकन डायमंड जैसे और भी वैरायटी मिल जाएंगे. एडी अमेरिकेन डायमंड स्टोन सेट का दाम 2995 रुपए है. इसमें 500 रुपए के शुरुआती दाम से नेकलेस मिल जाएंगे. कुंदन नेकलेस का सेट 1500 रुपए, इसी में लाइट वेट का दाम 995 रुपए है.
गोल्ड लुक की वैरायटी के दाम 500 रुपए से शुरू हो जाती है. इस दुकान में आपको 200 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के नेकलेस की खरीदारी कर सकते हैं. ज्यादातर कस्टमर 500 से 1500 रुपए की दाम वाले नेकलेस को पसंद करते हैं. दुल्हन श्रृंगार नाम की यह दुकान संत कंवरराम चौक गली नंबर 3 कटोरा तालाब में है. यहां की सबसे खास बात यह भी है कि आप घर बैठे इनके मोबाइल नंबर 9630889806 पर संपर्क कर सकते हैं.
Raipur,Chhattisgarh
February 12, 2025, 13:08 IST
[ad_2]
Source link