[ad_1]
रायबरेली : उत्तर प्रदेश में तापमान तेजी से गिरने लगा है. आलम ये है कि कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बढ़ते शीतलहर से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. ठंड के कारण सरसों, आलू, समेत कई फसलें प्रभावित हो सकती हैं. इसी कड़ी में फूलों के राजा यानि गुलाब की फसल भी सर्दी के मौसम में प्रभावित हो रही है. जिसको लेकर किसान चिंतित हैं. गुलाब का पौधा बेहद नाजुक होता है. इसीलिए तापमान के बढ़ने या घटने पर सबसे ज्यादा प्रभाव गुलाब के फूलों पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे की किसान खास तरीके से देखभाल करें. तो आइए उद्यान विशेषज्ञ से जानते हैं कि सर्दियों में गुलाब के पौधों की कैसे देखभाल करें?
रायबरेली जिले के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि गुलाब की खेती करने वाले किसानों के लिए सर्दियों का मौसम बेहद चिंताजनक होता है. इस मौसम में गुलाब की फसल पर रोग लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. गुलाब के फूलों की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं, तापमान के कम या ज्यादा होने का सबसे ज्यादा पर्क इन्हीं पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि सर्दी के दिनों में गुलाब के पौधों की सही प्रकार से देखभाल की जाहैं. सर्दी के मौसम में गुलाब की खेती करने वाले किसान इन 8 बातों का ध्यान रखें जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न हो. क्योंकि इस मौसम में ठंड और पाला गुलाब के पौधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. जो फसल के लिए नुकसानदायक होता है.
1. पौधों की कटाई-छंटाई : सर्दियों के मौसम से पहले गुलाब की झाड़ियों की कटाई और छंटाई करें. सूखी और रोगग्रस्त टहनियों को हटा दें ताकि पौधे में वृद्धि हो सके.
2. खाद और उर्वरक का उपयोग: सर्दियों में गुलाब के पौधों को संतुलित मात्रा में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या नाइट्रोजन युक्त उर्वरक दें. पोटाश और फॉस्फोरस का उपयोग करें, जो ठंड से पौधों की सुरक्षा करते हैं.
3. सिंचाई पर ध्यान: ठंड के मौसम में गुलाब को अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि ठंड में मिट्टी में नमी अधिक समय तक बनी रहती है. सुबह के समय हल्की सिंचाई करें ताकि पत्तियों पर पानी न रुके.
4. पाले से बचाव: सर्दियों में पाले से बचाव के लिए पौधों को घास, पुआल या प्लास्टिक शीट से ढकें. रात के समय खेत में हल्की सिंचाई करें, क्योंकि गीली मिट्टी पाले से बचाव में मदद करती है.
5. मिट्टी की देखभाल: मिट्टी में गहरी खुदाई करें ताकि वह हवादार रहे. सर्दियों में पौधों के चारों ओर मल्चिंग करें, जिससे नमी संरक्षित हो और जड़ें ठंड से बच सकें.
6. रोग और कीट नियंत्रण: सर्दियों में गुलाब के पौधों पर पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बे जैसे रोगों का खतरा बढ़ सकता है. जैविक फंगीसाइड या नीम के तेल का छिड़काव करें. कीटों से बचाव के लिए रोज निरीक्षण करें और उचित उपाय करें.
7. सूरज की रोशनी का प्रबंधन: गुलाब के पौधों को पर्याप्त धूप मिलने दें. सर्दियों में रोशनी कम होती है, इसलिए पौधों को ऐसी जगह लगाएं, जहां अधिक से अधिक धूप मिले.
8. फूलों की कटाई: फूलों को सुबह या शाम के समय काटें. कटाई के तुरंत बाद फूलों को ठंडी जगह पर रखें.
Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:53 IST
[ad_2]
Source link