Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स और ईडन गार्डन मैनेजमेंट के बीच विवाद जारी है. कोच चंद्रकांत पंडित ने घरेलू पिचों के फायदे की उम्मीद जताई. सुनील नारायण फिट होकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे.

पिच पर किचकिच… KKR फ्रैंचाइजी में भारी विवाद, रहाणे के बाद हेड कोच पंडित भी खुलकर सामने आए

ईडन गार्डंस में केकेआर फ्रैंचाइजी का विवाद

हाइलाइट्स

  • कोलकाता में ही नहीं चल रही KKR की मर्जी
  • ईडन गार्डन का पिच क्यूरेटर नहीं मान रहा बात
  • रहाणे के बाद हेड कोच पंडित ने भी उठाए सवाल

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी और ईडन गार्डन मैनेजमेंट के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे के बाद अब टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी पूरे मामले में अपनी राय रखी है. चंदू सर के नाम से मशहूर चंद्रकांत पंडित का भी मानना है कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिए और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा है.

दरअसल, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जब से कहा है कि ईडन गार्डंस पर उन्हें अपने स्पिनरों को और मदद मिलने की उम्मीद थी, केकेआर के घरेलू मैदान की पिचों को लेकर चर्चा चल पड़ी है. पंडित ने रविवार को मीडिया से कहा, ‘एक कोच, टीम प्रबंधन के तौर पर हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर तरह की पिच पर खेलें. नियंत्रण क्यूरेटर के हाथ में होगा.’

SRH vs DC: स्पाइडर कैम बना क्लासेन के लिए ‘भगवान’, मैच में बचाई ‘जान’, हवा में हुआ सारा खेल

पंडित ने इस मसले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि केकेआर समेत कोई भी टीम यही चाहेगी कि घरेलू पिच उनके कौशल के अनुकूल हो. उन्होंने कहा,  ‘इस समय मेरा फोकस अगले मैच पर है. मैं यह सोच ही नहीं रहा कि क्या होना चाहिए और किसके नियंत्रण में क्या है. लेकिन टीम प्रबंधन, कोच, कप्तान हम सभी चाहेंगे कि हमें पिच से मदद मिले.’

IPL 2025: गार्डन में टहल रहे थे अभिषेक शर्मा…घनघोर लापरवाही पड़ी भारी, बच्चों की तरह रन आउट

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल टीमों को घरेलू मैदानों पर अधिक मददगार पिचें मिलनी चाहिए. पंडित ने कहा, ‘कौन इससे खुश नहीं होगा. यह सीधा सा जवाब है.’ उन्होंने यह भी बताया कि अनुभवी हरफनमौला सुनील नारायण बीमारी से उबर चुके हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘सुनील सौ फीसदी फिट है. वह बीमारी से उबर गया है और कल से अभ्यास कर रहा है.’

homecricket

पिच पर किचकिच… KKR फ्रैंचाइजी में विवाद जारी, रहाणे के बाद हेड कोच सामने आए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment