[ad_1]
01
![‘पिछले 2 रोज के दौरान…’ सबा पटौदी के हाथ पर चढ़ा प्लास्टर, भाई सैफ अली खान के साथ अस्पताल में बिताए दिन ‘पिछले 2 रोज के दौरान…’ सबा पटौदी के हाथ पर चढ़ा प्लास्टर, भाई सैफ अली खान के साथ अस्पताल में बिताए दिन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/ेsaba-2025-01-be252a72498def7f0740985869fcb954.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर और उनके परिवार के लिए बीते कुछ दिन बहुत ही दुखद हैं. 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके बेटे और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने धारदार हथियार से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक, दो घाव बेहद खतरनाक थे, अगर वो थोड़े से और गहरे होते तो सैफ की जान संकट में हो सकती थी. वहीं, सैफ की बहन सबा अली खान को लेकर एक खबर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि सैफ नहीं इन दिनों सबा भी जख्मी हैं.
[ad_2]
Source link