[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Meerut news in hindi: पिलखुवा की रहने वाली आंचल ने भी लोकल-18 ने खास बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के प्रति बड़ी संख्या
मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से राज्य के विभिन्न मंडलीय कार्यालय में शुरू हो गई है. पुलिस में भर्ती होने का सपना लिए युवा फिजिकल टेस्ट देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही युवाओं से लोकल-18 की टीम ने खास बातचीत की. युवाओं ने अपने सपनों को लेकर खुलकर राय व्यक्त की.
पिता कर रहे देश सेवा, बेटी ने चुनी पुलिस
मेरठ की छठी वाहिनी पीएसी मैदान में फिजिकल टेस्ट देने आई बुलंदशहर निवासी दीपिका शर्मा ने लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिता वर्तमान समय में भारतीय सेना में तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में उनका सपना है कि वह यूपी पुलिस में भर्ती होकर महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कार्य कर सकें.
उन्होंने बताया कि उनका बचपन से ही सपना है कि वह पुलिस में भर्ती होकर काम कर सकें. ऐसे में वह अपने सपने से एक कदम दूर है. उन्होंने बताया कि 2,400 मीटर रनिंग को 14 मिनट में पूरा करना था. उन्होंने इस रनिंग को 30 सेकंड पहले ही पूरा कर दिया. ऐसे में उन्हें उम्मीद है की मेरिट में उनका नाम होगा. वह पुलिस में भर्ती होकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेंगी.
वर्दी पहनकर सेवा करने का है सपना
इसी तरह से पिलखुवा की रहने वाली आंचल ने भी लोकल-18 ने खास बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के प्रति बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती कर रही है वह अच्छा कदम है. उन्होंने बताया कि इसी से प्रेरित होकर उन्होंने भी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने एग्जाम पास कर लिया और उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी पूरा हो गया है. अब वह फिजिकल टेस्ट देने आई हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में वह पहली ऐसी लड़की हैं जो पुलिस में भर्ती होने के लिए इस परीक्षा में शामिल हुई.
सपने की पहली सीढ़ी की तरफ है कदम
यूपी पुलिस में की भर्ती होने का सपना देख रहे आशीष ने भी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने 4,800 मीटर की दौड़ पूरी कर ली है. ऐसे में अब जब उनका सेलेक्शन हो जाएगा तब वह बतौर कांस्टेबल भर्ती होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके सपने की पहली सीढ़ी है. इसके बाद वह अपनी शैक्षिक योग्यताओं के अनुसार आगे आने वाली भर्तियों में भी प्रतिभागी करेंगे जिससे वह सर्वोच्च पद पर पहुंच कर जनता की सेवा कर सकें.
बताते चलें कि यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट देने आए युवाओं में अधिकांश युवा ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. मेरठ में सुबह 5:00 से फिजिकल टेस्ट शुरू हो जाते हैं और दोपहर तक चलते हैं. अलग-अलग शिफ्ट में शासन के दिशानिर्देश के अनुसार यहां फिजिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं.
Meerut,Uttar Pradesh
February 13, 2025, 23:00 IST
[ad_2]
Source link