Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय सिनेमा के एक जाने- माने फिल्म मेकर की लव स्टोरी कुछ इस तरह से है जिसमें उन्होंने 20 साल छोटी गर्ल से शादी की थी. उस महिला ने अपने पिता के खिलाफ जाकर प्रोड्यूसर से शादीी की और 2 जुड़वा बच्चों की मां बनने …और पढ़ें

पिता के खिलाफ जाकर इस हीरोइन ने 20 साल बड़े एक्टर से की शादी, 2 साल बाद टूटा दुखों का पहाड़, रेखा से है कनेक्शन

दिल का दौरा पड़ने से हुई इस हीरोइन के पति की मौत

हाइलाइट्स

  • अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से तलाक ले चुके थे विनोद मेहरा
  • रेखा से भी जुड़ चुका था ना
  • आखिरी वक्त तक विनोद मेहरा को मिला रेखा का साथ

नई दिल्लीः प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती और ये बात हर आम और खास में कई दफा देखने को मिलती है. वैसे भी Age Just A Number यह एक आम मुहावरा है जो हम सभी ने बड़े होते हुए सुना है. जब कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति कुछ हासिल करने की कोशिश करता है, तो उसे लगता है कि उम्र की कोई सीमा नहीं है, लेकिन जब प्यार की बात आती है, तो समाज का एक वर्ग अभी भी इसे तुच्छ समझता है. फिर भले ही कई सेलिब्रिटी जोड़े हों जो इस बात का उदाहरण हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. इस आर्टिकल में भी हम एक ऐसे ही निर्माता की कहानी से आपको रूबरू करा रहे हैं. एक बार फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर को एक ऐसी महिला से प्यार हुआ, जो उससे तकरीबन 20 साल छोटी थी. उस उम्र में अभिनेत्री को रूढ़िवादी नजरिए से देखा जाता था और उसके पिता इस शादी के सख्त खिलाफ थे. यह बीते साल की एक प्रेम कहानी है, जिसमें दो लोग प्यार में हैं, लेकिन उन्हें एक बड़ी चुनौती का सामना करना है. और ये कहानी है विनोद मेहरा और किरण मेहरा की..

आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी मुलाकात
बाधाओं वाली एक प्रेम कहानी विनोद मेहरा और किरण मेहरा की मुलाकात आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी. विनोद मेहरा एक जाने-माने अभिनेता थे, जबकि किरण ने शुरुआत की थी और इंडस्ट्री में उनका कोई कनेक्शन नहीं था. वे आपसी दोस्तों के जरिए मिले और फिर अभिनेता ने उन्हें लंच के लिए इनवाइट किया. एक प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब मेहरा ने लंदन तक उनका पीछा किया, कई बार मिले और लव लेटर्स का आदान-प्रदान किया. उस बीच किरण के पिता केन्या में रहते थे और जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उम्र के अंतर और इस फैक्ट के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया कि विनोद मेहरा अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से तलाक ले चुके थे. साथ ही, शोबिज की बात करें तो अभिनेता का नाम रेखा जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था, ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, लेकिन रेखा ने इससे इनकार किया.

पिता के खिलाफ जाकर किरण ने बसाया था घर
लिहाजा किरण के पिता कहानी को खत्म करने के लिए उन्हें केन्या ले जाने वाले थे, लेकिन सच्चे प्यार की हमेशा जीत होती है. विनोद मेहरा ने जिद की, वे तुरंत दिल्ली चले गए और अगली बात जो उन्हें पता चली वो यह थी कि वे शादी करने जा रहे हैं. दो साल के वैवाहिक सुख के बाद, कपल एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बन गए. हालांकि, बाद में मेहरा को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अपनी पत्नी की बाहों में अंतिम सांस ली. उस दौरान किरण दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं और उनकी प्रेग्नेंसी काफी कॉम्प्लिकेटिड थी. किरण उन्हें सबसे अच्छे और सबसे दयालु इंसान के रूप में याद करती हैं. उन्होंने एक बार याद किया कि कैसे उन्होंने कभी अपनी आवाज नहीं उठाई या बुरे शब्द नहीं बोले. आपको बता दें कि विनोद ने श्रीदेवी, ऋषि कपूर और अनिल कपूर के साथ काम कर चुके थे.

किरण और विनोद की शादी में शामिल हुई थीं रेखा
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, किरण मेहरा ने साझा किया कि उनके ससुराल वालों ने अप्रत्यक्ष रूप से उनके माता-पिता से उन्हें ले जाने के लिए कहा था. हालांकि, उन्होंने अपनी सास से मिलने के बाद अक्सर वहां जाना स्वीकार किया था. दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर भी, मेहरा ने कहा कि वो ‘अभिनेत्री की कितनी प्रशंसा करते हैं. वो व्यक्ति जो उनके जीवन में अंत तक रहा, वह रेखा थी. वो एक परिवार के सदस्य की तरह थी और मैं अभी भी उसे एक दोस्त के रूप में देखती हूं. रेखा एक शानदार शख्सियत हैं और बहुत प्यार करने वाली और क्षमा करने वाली हैं. वो हमारी शादी में भी शामिल हुई थीं. अगर मैं आज उनसे मिलूं, तो मैं उन्हें कसकर गले लगाऊंगी. मैं उनकी मां और बहनों को जानता हूं. मैं खुद की तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं कर रही जो इतने ऊंचे पद पर है- लेकिन असल में, रेखा और मैं बहुत हद तक एक जैसे हैं.’ बता दें कि किरण मेहरा और विनोद मेहरा के दो बच्चे हैं – रोहन मेहरा और सोनिया मेहरा. रोहन ने अभिनय को आगे बढ़ाया और 420 आईपीसी में अपनी भूमिका के लिए तारीफें हालिस की, जबकि उनकी बेटी एक फेमस कंटेंट क्रिएटर है.

homeentertainment

पिता के खिलाफ इस हीरोइन ने 20 साल बड़े हीरो से की शादी, टूटा दुखों का पहाड़..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment