[ad_1]
Last Updated:
Celebrity MasterChef : ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में वन पॉट चैलेंज के दौरान फैजल शेख की प्लेटिंग और प्रेजेंटेशन ने जजेस को प्रभावित किया. शेफ कुणाल कपूर ने उनकी तारीफ की और प्रेरणादायक कहानी सुनी. फिनाले की रेस जा…और पढ़ें

फैजल शेख की कुकिंग स्किल्स….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- फैजल शेख की प्लेटिंग ने जजेस को प्रभावित किया.
- फैजल ने अपनी डिजाइनिंग स्किल्स का श्रेय पिता को दिया.
- फिनाले की रेस में मुकाबला कड़ा होता जा रहा है.
नई दिल्ली : टेलीविजन के लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को ‘वन पॉट चैलेंज’ दिया गया. इस चैलेंज में सभी प्रतिभागियों को केवल एक ही बर्तन में अपना खाना तैयार करना था. इस टास्क के दौरान शेफ रणवीर बरार, होस्ट फराह खान और गेस्ट शेफ कुणाल कपूर ने सभी प्रतिभागियों के व्यंजनों को चखा, लेकिन सबसे ज्यादा फैजल शेख (फैजू) की प्लेटिंग और प्रेजेंटेशन ने उन्हें खुश किया. शेफ कुणाल कपूर तो इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने फैजू से पूछा कि क्या उन्होंने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है?
डिजाइनिंग स्किल्स कहां से मिलीं?
जब शेफ कुणाल कपूर ने फैजू से उनकी बेहतरीन प्लेटिंग का राज पूछा, तो फैजू ने अपने पिता से जुड़ी एक प्रेरणादायक कहानी शेयर की. उन्होंने बताया, ‘मैंने कोई कोर्स नहीं किया है. मेरे पिता एक कुशल कारिगर थे. वे नाइटी (महिलाओं के नाइट गाउन) बनाते थे और हर दिन करीब 450 नाइटी सिलते थे. उनके डिजाइन इतने शानदार होते थे कि लोग खास तौर पर उनसे कपड़े सिलवाते थे. मुझे लगता है कि मेरी डिजाइनिंग और प्रेजेंटेशन स्किल्स मुझे उन्हीं से मिली हैं.’
शेफ कुणाल कपूर ने की फैजू की जमकर तारीफ
फैजल शेख की इस कहानी से जजेस भावुक और प्रेरित हो गए. शेफ कुणाल कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर मैं आपकी प्रगति के बारे में बात करूं तो ये आपकी प्लेटिंग और प्रेजेंटेशन स्किल्स की समझ है. अगर आप कह रहे हैं कि आपको ये नेचुरली मिला है, तो आप बहुत भाग्यशाली हैं. लोग इसके लिए स्ट्रगल करते हैं, मैंने भी प्रेजेंटेशन के लिए कड़ी मेहनत की है.’
शेफ रणवीर बरार और फराह खान भी फैजू की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. फराह खान ने कहा, ‘तुम सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि कुकिंग में भी बेहद प्रतिभाशाली हो!’
फिनाले की रेस: कौन बनेगा मास्टरशेफ?
जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, प्रतियोगियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है. फिलहाल, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैजल शेख, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच टॉप फिनाले स्पॉट के लिए रेस जारी है.
अब देखने वाली बात ये होगी कि फैजल शेख अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स से फिनाले तक का सफर तय कर पाते हैं या नहीं? क्या उनकी डिजाइनिंग स्किल्स उन्हें जीत तक पहुंचाएगी? जानने के लिए बने रहें “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” के साथ!
[ad_2]
Source link