Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: 10 साल का शिवा झुग्गी में रहकर पेंटिंग का उस्ताद बन गया है. स्कूल से लौटकर खाना बनाने और लोहे के औजार बनाने में माता-पिता की मदद करता है. उसकी बनाई पेंटिंग्स सबको आकर्षित करती हैं. सपना है बड़ा अधिकारी…और पढ़ें

मथुरा: चौथी क्लास में पढ़ने वाला 10 वर्षीय शिवा अपने हुनर से सभी लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस बच्चे की जितनी उम्र है, उससे कई गुना अधिक इस पेंटिंग बनाने का तजुर्बा है. पिता पेशे से लोहार का कार्य करते हैं और मां ग्रहणी हैं. स्कूल से घर आकर मां के साथ खाना बनाने में हाथ बटाता है, तो पिता के साथ भी लोहे की औजार बनाने में अपना योगदान देता है. शिवा की पेंटिंग लोगों को बेहद पसंद आती हैं.

पलक झपकते ही पेंटिंग बना देता है
सड़क के किनारे चारपाई पर बैठकर अपने भविष्य की गाथा के वो सपने कागज पर सजो रहा है, जो शिवा ने अपने माता-पिता को अच्छी जिंदगी देने की सोची है. माता-पिता की जिंदगी भले ही लोहे के औजारों बनाने में बीत रही हो, लेकिन 10 वर्षीय शिवा के सपने अपने माता-पिता को अच्छी जिंदगी देने की मन में ठान कर पेंटिंग करता है. इस पेंटिंग में अपने परिवार की उसे उम्मीद को लेकर आगे बढ़ता है, जिसे सुनहरे कल की उम्मीद है.

मथुरा में करीब 10 साल से सड़क के किनारे झुग्गी बना कर यह परिवार रह रहा है. इस परिवार को जब बेटे का हुनर पता चला तो मां-बाप ने स्कूल में एडमिशन करा दिया. बेटा पेंटिंग में अपनी उम्र से अधिक का तजुर्बा रखता है. एक बार जिस चीज को देख ले उसे हूबहू कागज पर बना देता है. 10 साल का यह मासूम पलक झपकते ही अपने हुनर के जरिए पेंटिंग बना देता है. इस छात्र के हुनर के कायल लोग होते जा रहे हैं.

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला यह बच्चा हर किसी को अपनी पेंटिंग के जरिए अपना दीवाना बना देता है. आइए, जानते हैं. इस 10 साल के बच्चे की काबिलियत और मेहनत किस तरह से रंग लाती है. शिवा नाम का यह बच्चा चौथी क्लास का छात्र है. बचपन से ही इस छात्रा को पेंटिंग बनाने का शौक था. बड़ा होकर एक अधिकारी बनना चाहता है. लोकल 18 की टीम ने जब चौथी कक्षा में पढ़ने वाले शिवा से उसकी पेंटिंग को लेकर बात की तो उसने बताया कि बचपन से ही उसे उल्टी सीधी पेंटिंग बनाने का शौक था. धीरे-धीरे उसका हाथ सध गया और वह पेंटिंग अच्छी खासी बनाने लगा. शिवा ने यह भी बताया कि अपने माता-पिता को अच्छी जिंदगी देना चाहता है. एक बड़ा अधिकारी बनना चाहता है. इसलिए वह मन लगाकर पढ़ रहा है.

बेटा बनेगा बड़ा अधिकारी…
शिवा के पिता महेंद्र ने बताया, हम राजस्थान कुम्हेर के रहने वाले हैं. लोहे पीटने का काम करते हैं. पिछले 10 साल से मथुरा के महोली रोड पर सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. बच्चा पढ़ने में तेज है और पेंटिंग भी अच्छी बनाता है. महेंद्र का कहना है कि जिस तरह से यह सपना देख रहा है. हम चाहते हैं कि एक बड़ा अधिकारी बने और हमें लोगे पीटने वाले इस काम से निजात दिलाये. उन्होंने बताया कि परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं. लोहे से औजार बनाकर अपना और परिवार का पालन पोषण करते हैं. महेंद्र का कहना है किबेटा बनेगा बड़ा अधिकारी तो सवर जाएगी परिवार की जिंदगी.

homeuttar-pradesh

पिता लोहार, बेटा कलाकार: 10 साल का शिवा पलक झपकते बनाता है पेंटिंग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment