[ad_1]
Last Updated:
UP News: 10 साल का शिवा झुग्गी में रहकर पेंटिंग का उस्ताद बन गया है. स्कूल से लौटकर खाना बनाने और लोहे के औजार बनाने में माता-पिता की मदद करता है. उसकी बनाई पेंटिंग्स सबको आकर्षित करती हैं. सपना है बड़ा अधिकारी…और पढ़ें
पलक झपकते ही पेंटिंग बना देता है
सड़क के किनारे चारपाई पर बैठकर अपने भविष्य की गाथा के वो सपने कागज पर सजो रहा है, जो शिवा ने अपने माता-पिता को अच्छी जिंदगी देने की सोची है. माता-पिता की जिंदगी भले ही लोहे के औजारों बनाने में बीत रही हो, लेकिन 10 वर्षीय शिवा के सपने अपने माता-पिता को अच्छी जिंदगी देने की मन में ठान कर पेंटिंग करता है. इस पेंटिंग में अपने परिवार की उसे उम्मीद को लेकर आगे बढ़ता है, जिसे सुनहरे कल की उम्मीद है.
बेटा बनेगा बड़ा अधिकारी…
शिवा के पिता महेंद्र ने बताया, हम राजस्थान कुम्हेर के रहने वाले हैं. लोहे पीटने का काम करते हैं. पिछले 10 साल से मथुरा के महोली रोड पर सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. बच्चा पढ़ने में तेज है और पेंटिंग भी अच्छी बनाता है. महेंद्र का कहना है कि जिस तरह से यह सपना देख रहा है. हम चाहते हैं कि एक बड़ा अधिकारी बने और हमें लोगे पीटने वाले इस काम से निजात दिलाये. उन्होंने बताया कि परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं. लोहे से औजार बनाकर अपना और परिवार का पालन पोषण करते हैं. महेंद्र का कहना है किबेटा बनेगा बड़ा अधिकारी तो सवर जाएगी परिवार की जिंदगी.
[ad_2]
Source link