Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Sharpunkha Health Benefits: आयुर्वेद में तमाम ऐसे पौधों को जिक्र है, जो सेहत के लिए औधषि साबित हुए हैं. हालांकि, इनकी जानकारी न होने से हम उनका लाभ नहीं ले पाते हैं. शरपुंखा ऐसे ही पौधों में से एक है. जी हां औषधीय गुणों से भरपूर शरपुंखा का वैज्ञानिक नाम ‘ट्रेफसिया परप्यूरिया’ है. यह भारत के विभिन्न हिस्सों खासकर सूखे और पथरीले स्थानों पर पाया जाता है. इसका उपयोग आमतौर पर कई स्वास्थ संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए किया जाता है. अब सवाल है कि आखिर शरपुंखा का पौधा कैसा होता है? शरपुंखा पौधे के फायदे क्या हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

कैसा होता शरपुंखा का पौधा

यह एक छोटा झाड़ीनुमा पौधा होता है, जिसकी ऊंचाई आमतौर पर 30 से 60 सेंटीमीटर तक होती है. इसकी टहनियां अक्सर फैली हुई होती हैं. इसकी पत्तियां हल्की हरे रंग की और छोटी होती हैं, जो बारीक रूप से कटी हुई लगती हैं. वहीं, इसके फूल गुलाबी, बैंगनी या लाल-बैंगनी रंग के होते हैं, और छोटे गुच्छों में खिलते हैं. इसकी एक सफेद फूलों वाली प्रजाति भी होती है. फूल के बाद इसमें छोटी, सीधी फलियां लगती हैं, जिनमें छोटे-छोटे बीज होते हैं.

शरपुंखा के सेहत लाभ क्या हैं

– आयुर्वेद में शरपुंखा को लिवर की सेहत के लिए काफी लाभकारी माना गया है. इसके अलावा, यह जड़ी बूटी पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी है. साथ ही यह खांसी और श्वसन संबंधी जटिलताओं के लिए एक अच्छी मानी गई है.

– यह लिवर को डिटॉक्स करके विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता बेहतर होती है. सरफोंका में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है.

– शरपुंखा के फूल को पीसकर उसे शहद में म‍िलाकर चोट या घाव पर लेप को लगाने से घाव जल्दी से ठीक हो जाता है. शरपुंखा से किसी भी प्रकार के घाव को ठीक किया जा सकता है.

– शरीर पर होने वाले फोड़े फुंसी को यह ठीक करने में मदद करती है, इसके इस्तेमाल से दांतों को स्वस्थ रखा जाता है और मसूड़े और दांतों की सभी बीमारियों का समाधान होता है.

– इसका इस्तेमाल जरूरी मात्रा और चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए. यह रक्त को शुद्ध करने में सहायक है, जिससे त्वचा और शरीर के अन्य अंगों को लाभ होता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment