[ad_1]
Last Updated:
सीजन 18 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे के एल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और अपनी टीम के सबसे मजबूत किरदार को निभा रहे है.18 अप्रैल के राहुल का जन्मदिन है अपने इस स्पेशल दिन उनकी कई कहानियां फैं…और पढ़ें

33 साल के हुए एल राहुल ने 16 साल की उम्र में बनवाया था पहला टैटू
हाइलाइट्स
- के एल राहुल ने 16 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया.
- राहुल ने अपनी टेस्ट कैप का नंबर 284 पीठ पर टैटू बनवाया.
- राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं.
नई दिल्ली. हर तारीख से जुड़ी तस्वीर की तासीर हमें ये हर बार एहसास कराती है कि वो खास क्यों है. 18 अप्रैल जिससे जुड़ी तमाम कहानियों में एक कहानी और एक किरदार ऐसा भी होगा जिसको आप क्रिकेट के मैदान पर अक्सर देखते रहते है. आईपीएल में कई बार उनके जर्सी का रंग बदल चुका है पर उनके खेलने और रन बनाने का ढंग नहीं बदला. बल्लेबाजी के अलावा वो फैशन और टैटू के लिए भी मशहूर है और विराट को चुनौची देते है . राहुल नाम तो सुना होगा.
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के दमदार खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. राहुल आईपीएल 2025 में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वे 33 साल के हो गए हैं. राहुल का 18 अप्रैल 1992 को जन्म हुआ था. राहुल की जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.
16 साल की उम्र में पहला टैटू
क्रिकेटर्स के बीच में टैटू का फैशन कोई नई बात नहीं है भारतीय क्रिकेट टीम पर नजर डालेंगे तो ज्यादातर लोगों के शरीर पर कोई ना कोई टैटू मिलेगा . के एल राहुल ने अपने शरीर पर कई टैटू बनवा रखे हैं. उन्होंने पहला टैटू 16 साल की उम्र में बनवाया था. राहुल अपने स्टाइल आइकन डेविड बेकम से प्रभावित थे. राहुल ने पहला टैटू बनवा कर घर पहुंचे तो उनकी मां को लगा यह स्टीकर है. लेकिन जब पता चला कि यह टैटू है तो बहुत गुस्सा हुईं. राहुल के घर पर इसको लेकर काफी दिनों तक नाराजगी रही. हालांकि बाद में मामला जब शांत हुआ तो राहुल ने अपनी मां राजेश्वरी और पिता लोकेश के नाम का भी टैटू बनवा लिया. उन्होंने कलाइयों पर यह टैटू बनवाया. . राहुल ने पीठ की साइड में अपनी टेस्ट कैप का नंबर रोमन अंकों में बनवाया है. उनका यह टैटू काफी बड़ा है. राहुल का टेस्ट कैप नंबर 284 है. विराट कोहली, शिखर धवन , सूर्यकुमार यादव के बाद किसी क्रिकेटर के शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू है तो वो के एल राहुल है और सूत्रों की माने को बहुत जल्दी ही वो अपनी बेटी के नाम का टैटू भी बनवाने वाले है .
आईपीएल 2025 में राहुल की ‘रनबाजी’
राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में सुपर हीरो के तरह खेलने वाले के राहुल अपने बदले हुए लुक के साथ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे है. सीजन 18 में पहला मैच मिस करने के बाद दो बार मैन ऑफ दि मैच रह चुके के राहुल दिल्ली की बल्लेबाजी की बैक बोन बने हुए है. राहुल 59.50 की ओसत से 5 मैच में 238 रन बना चुके है. इस दौरान राहुल ने 12 छक्के लगाए है. दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल पर जो दांव लगाया उस पर वो अब तक खरे उतरे है और दिल्ली को उम्मीद है कि आगे के मैचों में राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा.
[ad_2]
Source link