[ad_1]
Last Updated:
Jhansi News : यूपी के झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके में रहने वाली प्रियांशा ने चैत्र नवरात्रि से पहले पूरे घर की साफ-सफाई की.घर में रखे मंदिर की सफाई की. पति से पूजा-पाठ का सामान मंगवाया…और पढ़ें

UP News : झांसी में नवरात्रि में पीरियड आने पर महिला हुई दुखी, बोली – पूजा-व्रत नहीं कर पाऊंगी, तोड़ ली जिंदगी की डोर..
अश्विनी मिश्रा. झांसी. यूपी के जिले झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक विवाहिता ने जीवन से नाता तोड़ लिया. महिला चैत्र नवरात्रि से पहले पीरियड आने से दुखी थी. पूजा और व्रत करने की तैयारी में जुटी थी. इसी बीच नवरात्रि के पहले दिन उसे पीरियड आ गया. इसी बात से महिला इतनी दुखी हुई कि उसने जिंदगी से नाता तोड़ लिया. पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन दिन तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. पति और बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके की है. ज्वेलर्स मुकेश सोनी अपनी पत्नी प्रियांशा के साथ रहते थे. उनकी दो बेटियां हैं. मुकेश ने रोते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि मेरी पत्नी बहुत पूजा-पाठ करने वाली थी. चैत्र नवरात्रि में माता रानी की पूजा और व्रत करने की तैयारियां कई दिनों से कर रही थीं. नवरात्रि से पहले उसने मंदिर की सफाई की. घर के एक-एक कमरे की सफाई की. हर साल का उसका यही नियम था. पत्नी नवरात्रि में पूजा-व्रत करने का मन बनाए हुए थी. 29 मार्च को पूजा-पाठा की सामग्री घर पर मंगवाई थी लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले उसी रात प्रियांशा को पीरियड आ गया. 30 मार्च की सुबह उसे जब इसका आभास हुआ, तो उदास हो गई. उसने मुझे पीरियड की बात बताई. कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं लेकिन पीरियड आ गए हैं. मैं माता रानी की पूजा कैसे कर पाऊंगी. पीरियड्स को आज ही आना था. यह मेरे साथ क्यों हुआ? पत्नी को बेचैन देखकर मैंने उसे समझाया कि यह सामान्य बात है. सभी महिलाओं के साथ होता है. इसमें उदास होने जैसे बात नहीं है. इतना कहने के बाद मैं अपनी दुकान पर चला गया.
Dulhan Painful Story : सुबह-सुबह थाने पहुंच गई दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’
पति मुकेश ने बताया, ‘मेरे समझाने के बाद भी प्रियांशा का दुख हल्का नहीं हुआ. दोपहर 3 बजे मुझे फोनकर घर बुलाया. मैं जैसे ही घर पहुंचा तो फिर से रोना शुरू कर दिया. कहा कि मैं पूजा-व्रत नहीं कर पा रही हूं. मुझे अच्छा नहीं लग रहा. मैंने फिर से उसे समझाया. यह भी कहा कि अगली बार व्रत कर लेना. समझा-बुझाकर मैं फिर दुकान लौट गया. इसके बाद प्रियांसा ने शाम 5 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया. मैं उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा.
31 मार्च को वह घर लौट आई लेकिन डिप्रेशन में ही रही. दूसरे दिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गया. जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और लेकिन 1 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया. पति मुकेश ने बताया नवम्बर 2020 में झांसी में हमारी शादी हुई थी.
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा. मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
[ad_2]
Source link