Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News : पीलीभीत में अवैध रूप से युवाओं को विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों के हौसले पुलिस के सख्त एक्शन के बाद पस्त हो रहे हैं. पीलीभीत पुलिस ने कबूतरबाजों के खिलाफ 112 से ज्यादा केस दर्ज किया है. अब कबूतरब…और पढ़ें

पीलीभीत में पुलिस के आगे कबूतरबाजों के हौसले पस्त… बिचौलियों के जरिए पीड़ितों से लगा रहे गुहार

फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में कबूतरबाजों के खिलाफ 112 से ज्यादा केस दर्ज.
  • पुलिस के सख्त एक्शन से कबूतरबाजों के हौसले पस्त.
  • एसआईटी ने कबूतरबाजों के दस्तावेज और संपत्ति जब्त की.

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में कबूतरबाजी प्रकरण रोज नए मोड़ ले रहा है. बीते दिनों एक ओर कुछ कबूतरबाजों को जेल भेजा गया तो वहीं कई ने बैकफुट पर आकर ठगी की रकम वापस कर खुद को पुलिसिया कार्रवाई से बचाया. तो वहीं अब मामलों के लिए गठित की गई एसआईटी ने सभी प्रकरणों के अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए हैं. ऐसे में कबूतरबाजों के बीच दहशत का आलम यह है कि जो ठग अभी तक ठगी करने के बाद लोगों को डरा धमका रहे थे वे बिचौलियों के जरिए राजीनामे के रास्ते तलाश रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला ‘मिनी पंजाब’ या फिर पंजाब का एक्सटेंशन माना जाता है. यही कारण है कि पंजाब में चल रही गतिविधियों का यहां सीधा असर देखने को मिलता है. बीते दिनों हुआ खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर हो या फिर बढ़ता नशे का कारोबार, पीलीभीत के तार अक्सर पंजाब से जुड़ते हैं. ठीक पंजाब जैसे ही यहां के युवाओं के बीच भी विदेश जा कर बसने की दीवानगी देखी जाती है. इसके लिए युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं.

युवाओं के सपने और परिजनों की बेबसी
वहीं, अपने बच्चों की ज़िद के आगे परिजन भी झुक जाते हैं. कई बार अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर तो कई बार कर्ज पर रुपए के वे एजेंटों की फीस भरते हैं. लेकिन ये एजेंट युवाओं के सपने और उनके आगे बेबस परिजनों का जमकर फायदा उठाते हैं. इस बात की पुष्टि बीते दिनों में दर्ज हुए 112 से भी अधिक मुकदमों से होती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की है, जिन्हें 112 मुकदमों की विवेचना सौंपी गई है.

बिचौलियों के जरिए साध रहे निशाना
हाल में टीम के सदस्य एसआई अचल कुमार, मनीष कुमार ने मामलों से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है. इसके साथ ही साथ कबूतरबाजी के काले कारोबार को चलाने वाले ठगों की संपत्ति भी जांच की जद में है. ऐसे में कबूतरबाजों के बीच दहशत का आलम यह है कि जो ठग अभी तक ठगी करने के बाद लोगों को डरा धमका रहे थे वे बिचौलियों के जरिए राजीनामे के रास्ते तलाश रहे हैं. पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने जिले के लोगों से अपील की है कि जिस किसी से भी विदेश भेजने के नाम पर किसी प्रकार की ठगी हुई है वे पुलिस के सामने आएं. वहीं जो लोग विदेश जा कर पढ़ाई या नौकरी का विचार कर रहे हैं वे अधिकृत एजेंटों की ही मदद लें.

homeuttar-pradesh

पुलिस के आगे कबूतरबाजों के हौसले पस्त… बिचौलियों के जरिए लगा रहे ये गुहार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment