Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News: जंगलों में बढ़ते अतिक्रमण के चलते जंगली जानवर बस्तियों की तरफ भगने लगते हैं.

X

पीलीभीत में यहां दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

कॉलोनी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पहुँचे डिप्टी रेंजर शेर सिंह.

पीलीभीत. UP के पीलीभीत में आए दिन वन्यजीवों की आबादी में पहुंचने के मामले सामने आते हैं. लेकिन शनिवार देर शाम शहर के बीचों-बीच स्थित एक कॉलोनी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. हाल फ़िलहाल मौक़े पर पहुंचकर विभाग की टीम मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने साल के घने जंगलों व भारी भरकम बाघों के लिए जाना जाता है. लेकिन बढ़ती बाघों की संख्या अपने साथ कई चुनौतियां भी लेकर आयी है. इसमें से एक है आबादी के बीच वन्यजीवों का पहुंचना.

आपको बता दें कि लगभग पूरे साल ही पीलीभीत में आबादी वाले इलाकों में जंगली जानवरों की आमद की खबर सामने आती है लेकिन शनिवार को पीलीभीत शहर के बीचोबीच स्थित कॉलोनी में तेंदुए को देखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. दरअसल पूरा मामला पीलीभीत शहर में स्थित तिरुपति गोल्डन कॉलोनी का बताया जा रहा है. कॉलोनी में रहने वाली भूपिंदर कौर के मुताबिक शनिवार शाम लगभग 7 बजे उन्होंने अपने घर की सीढ़ियों पर तेंदुए को देखा.

तेंदुए को देखने के बाद उन्होंने अपने घर के दरवाजे को बंद कर शोर शराबा करना शुरू कर दिया. शोर शराबा सुन कॉलोनी के लोगों डायल 112 को मामले की सूचना दी. इसके बाद मौक़े पर पहुँची वन विभाग की टीम मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है.

पूरे मामले पर ने जानकारी देते हुए पीलीभीत सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके ने बताया कि एक कॉलोनी में वन्यजीव के देखे जाने की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया है. हाल फिलहाल टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

homeuttar-pradesh

पीलीभीत में यहां दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment