[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Pilibhit News : पीलीभीत में जिला प्रशासन साठा धान की पौध को नष्ट करवा रहा है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि NGT के नियमों के कारण…और पढ़ें
![पीलीभीत में साठा धान की पौध नष्ट करवा रहा प्रशासन… BKU ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी पीलीभीत में साठा धान की पौध नष्ट करवा रहा प्रशासन… BKU ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4943293_cropped_28012025_211002_img20250128wa0002_watermar_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रदर्शन करते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी.
हाइलाइट्स
- प्रशासन ने साठा धान की फसल पर प्रतिबंध लगाया.
- किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रतिबंध हटाने की मांग की.
- प्रतिबंध से किसानों की आय पर असर पड़ेगा.
पीलीभीत. प्रदेश भर में पानी के अनावश्यक खपत के चलते साठा धान की बुवाई पर प्रतिबंध है. बीते दिनों पीलीभीत में भी इसको लेकर प्रशासन की ओर से सख़्ती बरतने के संकेत मिले थे. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर साठा धान से प्रतिबंध वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया है. वहीं किसानों ने प्रतिबंध वापस न लेने की दशा में गेहूं की फ़सल को नष्ट करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, पानी की आवश्यक खपत और NGT के नियमों का हवाला देते हुए शासन जिला प्रशासन ने साठा धान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है. कार्रवाई के क्रम में प्रशासनिक अमले द्वारा खेतों में खड़ी साठा धान की फ़सल को नष्ट कराया जा रहा है. इसी कार्रवाई को लेकर लगातार विरोध के सुर भी देखने को मिल रहे थे. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किसान कलेक्ट्रेट में विरोध जताने पहुंचे. इतना ही नहीं किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी जिला प्रशासन को प्रतिबंध वापस न लेने की स्थिति में गेहूं की फ़सल को भी नष्ट कर देने की चेतावनी दे डाली. इतना ही नहीं, किसान यूनियन ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही साठा धान से प्रतिबंध को वापस नहीं लिया गया तो किसान यूनियन खेतों में जा कर साठा धन की खेती करवाएगा.
प्रतिबंध से किसानों की आय पर पड़ेगा असर
मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से खेतों में खड़ी धान की फ़सल को नष्ट कराया जा रहा है. वहीं साठा धान पर प्रतिबंध से किसानों की आय पर भी खासा असर पड़ेगा. प्रशासन जल्द से जल्द इस प्रतिबंध को वापस ले अन्यथा मजबूरन किसान यूनियन गेहूं की फ़सल को भी नष्ट कर देगा. वहीं अपनी मौजूदगी में साठा धान की खेती भी कराई जाएगी.
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
January 28, 2025, 22:42 IST
[ad_2]
Source link