[ad_1]
Last Updated:
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादें ताजा करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. वे लेटेस्ट पोस्ट में शो ‘ये है मोहब्बतें’ को मिस करती नजर आईं. उन्होंने इशिता के किरदार में सज-धज कर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, ज…और पढ़ें

दिव्यांका का लुक लोगों को पसंद आ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@divyankatripathidahiya)
हाइलाइट्स
- दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादें ताजा कीं.
- दिव्यांका ने ‘ये है मोहब्बतें’ की इशिता को मिस किया.
- दिव्यांका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं.
नई दिल्ली: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े सभी पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका मरून कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को आगे से स्टाइल करते हुए पीछे से खुला छोड़ा हुआ है. साथ ही कानों में बड़े झुमके पहने हुए हैं, जो उनके लुक में जान डाल रहे हैं. उनकी आंखों का काजल उनकी सादगी को बयां कर रहा है.
दिव्यांका ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘याद है मुझे…बस…यूं ही. लुक और अहसास पुरानी यादें ताजा कर रहा है.’ इन तस्वीरों का लुक टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में उनके किरदार इशिता अय्यर से काफी मिलता-जुलता है. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@divyankatripathidahiya)
‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में आई थीं नजर
दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों टीवी से दूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. एक्ट्रेस सोनी लिव की सीरीज ‘अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं. यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है. एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में भी दिखी थीं. वहीं, विवेक दहिया ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में दिखे थे.
कई शोज का रहीं हिस्सा
रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में काम किया था. एक्ट्रेस ‘खाना खजाना’, ‘नचले वे विद सरोज खान’, ‘जोर का झटका: टोटल वाइप आउट’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘नच बलिए 8’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी भाग लिया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Source link