Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Jhansi Latest News: यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो रुपए की तंगी की वजह से चाय बेचते नजर आ रहे हैं. चाय बेचने की वजह जो उन्होंने बताई वह सुन हर कोई हैरान है.

पुलिस इंस्पेक्टर बेंच रहा चाय, मजबूरी में लगानी पड़ी ठेली, उदास होकर बोला- बेरोजगार हूं…

पुलिस इंस्पेक्टर बना चायवाला.

झांसी. गंगाजल फिल्म तो याद ही होगी? उस मूवी में हर एक किरदार की अपनी अलग पहचान है. फिल्म में एक कैरेक्टर था दरोगा मंगनी राम, जिन्हें शायद ही कोई भूला हो… जब अजय देवगन ने दरोगा मंगनी राम को सस्पेंड कर देते हैं, तो फिर वह चाय बेचने लगता है. अब आप कहेंगे कि गंगाजल फिल्म या फिर उसके कैरेक्टर मंगनी राम की बात हम क्यों कर रहे… दरअसल, एक मामला झांसी से आया है, जहां कुछ हद तक मंगनी राम से जुड़ी एक रियल कहानी देखने को मिली है. जी हां, यहां एक सस्पेंड इंस्पेक्टर चाय बेचते नजर आया है, जिसे देख हर कोई दंग है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

झांसी पुलिस महकमे मे तैनात निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव को नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाइट चौराहे पर चाय बेचते देख लोग आश्चर्य में पड़ गए. इंस्पेक्टर से चाय वाले बने पुलिस कर्मी से चाय खरीद कर लोग पीते हुए भी नजर आ रहे हैं. निलंबित इंस्पेक्टर से चाय वाले बने पुलिस कर्मी का नाम मोहित यादव है. मोहित यादव क्राइम ब्रांच झांसी में तैनात थे.

7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज

मोहित यादव को उनके खराब आचरण के साथ-साथ पुलिस महकमें के बड़े अफसर के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस इंस्पेक्टर से चाय वाले बने मोहित यादव का कहना है कि उनको जब से सस्पेंड किया गया है तब से उनके पास कोई काम नहीं बचा है, वह बेरोजगार हो गए हैं. अब पैसे भी नहीं बचे हैं… ऐसे में रोजगार को लेकर चाय की दुकान खोलनी पड़ी.

पुरानी साड़ी में घूम रही थी महिला, लोगों से बोली- मेरा पति…, नाम सुनते ही छाया सन्नाटा

खुलेआम चौराहे पर चाय की दुकान लगाकर चाय बेचने वाले निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव को चाय बनाते देख लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. बीते दिनों छुट्टी को लेकर निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव और पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक के बीच मारपीट हुई थी. इस मारपीट में मोहित यादव ने आर आई (प्रतिसार निरीक्षक ) के खिलाफ नवाबाद थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा लिखवाने की गुहार लगाई थी.

homeuttar-pradesh

पुलिस इंस्पेक्टर बेंच रहा चाय, मजबूरी में लगाई ठेली, उदास होकर बोला- पैसे नहीं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment