Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Crime News: दिल्ली में बेंटले शोरूम के असिस्टेंट मैनेजर अनिल तिवारी से 30 लाख रुपये की लूट हुई. पुलिस ने आरोपी सुनील, सूरज और सुमित को गिरफ्तार किया. लूटे गए 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आया ‘विभीषण’, बेंटले कार के शोरूम में की थी वारदात, पूछताछ में सामने आया ‘कड़वा’ सच

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में बेंटले शोरूम से 30 लाख की लूट.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • लूटे गए 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
Delhi Crime News: यह वारदात बीते दिनों बेंटले कारों के शोरूम एक्सक्लूसिव मोटर्स में हुई थी. इसी शोरूम में असिस्टेंट मैनेजर अनिल तिवारी रोज की तरह अपने स्कूटर पर घर लौट रहे थे. शाम के ठीक 7 बजे वह हंगरी एम्बेसी के पास पहुंचे ही थे, तभी एक तेज़ रफ्तार वैगन-आर कार ने उन्हें जबरन रोक लिया. कार से दो शख्स बाहर निकल कर आए. एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और दूसरा सादी कपड़ों में था. अनिल कुछ समझ पाता, इससे पहले उसके हाथों में ईडी का फर्जी नोटिस थमा दिया और जबरन उसे वापस शोरूम ले आए.

इस बीच, अनिल ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी. शोरूम पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों ने अनिल के बैग से बेंटले कार की चाबी निकाली और कार के बूट में रखे 30 लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अनिल को एनएच-8 पर राजोकरी के पास छोड़ दिया. बदहवास अनिल ने तुरंत शोरूम के मालिक को इस बारे में बताया. पूरा घटनाक्रम सुनने के लिए शोरूम के मालिक को शक हुआ तो उन्‍होंने दिल्‍ली के चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: Airport पर पैसेंजर के मुंह से निकले हिंदी के शब्‍द, सातवें आसमान पर पहुंचा अफसर का पारा, अरेस्‍ट कर भेजा जेल

जांच के लिए चाणक्यपुरी थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर बलिहार सिंह की लीडरशिप में एक स्‍पेशल टीम बनाई गई. पुलिस ने शोरूम और आसपास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को वह वैगन-आर कार मिल गई, जिससे दोनों आरोपी शोरूम तक पहुंचे थे, लेकिन इस का नंबर प्‍लेन आंशिक रूप से ढका था. ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और सर्विस स्टेशनों के रिकॉर्ड से कार की पहचान कर ली गई. जांच में पता चला कि कार की मालकिन सपना की मृत्यु हो चुकी थी और उनका पति सुनील तनेजा कार का इस्तेमाल कर रहा था.

डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि 5 जुलाई को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी सुनील को गुरुग्राम के वैष्णव एनक्लेव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सुनील ने पुलिस को बताया कि वारदात में उसके साथ सूरज और सुमित यादव भी शामिल थे. 7 जुलाई को सूरज और 8 जुलाई को सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुमित शोरूम में सेल्स एक्जीक्यूटिव था और उसने ही सुनील को 30 लाख रुपये की जानकारी दी थी.

पूछताछ में यह भी पता चला कि सुनील और सुमित पहले एक ऑनलाइन कार सेल्स कंपनी में साथ काम करते थे, जहां उन्होंने इस लूट की योजना बनाई थी. सुनील पेशे से ड्राइवर है और सूरज को नजफगढ़ में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करता है. पुलिस ने लूटे गए 30 लाख में से 15 लाख नकद सुनील के कब्‍जे से बरामद किए हैं. उसने 8 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट कराया था, जिसे फ्रीज कर लिया गया. 2 लाख रुपये से उसने एक टाटा पंच कार की डाउन पेमेंट की थी, जिसे भी जब्त कर लिया गया.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homecrime

गिरफ्त में आया ‘विभीषण’, बेंटले शोरूम में की थी वारदात, सामने आया ‘कड़वा’ सच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment