Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mainpur Latest News : मैनपुरी के करहल-सिरसागंज रोड पर पुलिस इंस्पेक्टर ललित भाटी वाहनों की चेकिंग में जुटे थे. इस दौरान एक कंटेनर पुलिस को नजर आया. पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर ने कहा कि कंटेनर में सब्जियां हैं. पुलिस को ड्राइवर की बातों पर…और पढ़ें

पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, ड्राइवर बोला – ‘सर! मथुरा जा रहे हैं…’ तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें

मैनपुरी की करहल पुलिस ने सब्जी से भरे कंटेनर ट्रक से 72 किलो अवैध गांजा किया बरामद..

मैनपुरी. मैनपुरी की करहल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सब्जी से भरे कंटेनर ट्रक से 72 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है.

एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करहल थाना पुलिस के इंस्पेक्टर ललित भाटी अपनी टीम के साथ करहल-सिरसागंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान एक कंटेनर ट्रक की जांच की गई. ड्राइवर ने कहा कि कंटेनर में सब्जियां हैं. सघन जांच करने के दौरान कंटेनर में सब्जियों के बीच तीन पैकेट दिखे. पुलिस ने जब उन्हें खुलवाया तो सब दंग रह गए. पैकेटों में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने एटा के रहने वाले नरेंद्र और पियूष को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

सेना की वर्दी में था जवान, अचानक पुलिस ने मांगी तलाशी, बोला- ‘मेरा नाम….’ सुनते ही हिल गए अफसर

एसपी ग्रामीण ने बताया, ‘करहल पुलिस इंस्पेक्टर ललित भाटी की टीम की ओर से चेकिंग कर रहे थे. एक ट्रक से 72 किलो गांजा बरामद हुआ है. ट्रक में सब्जी के बीच में गांजे के पैकेट रखे हुए थे. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर मथुरा ले जा रहे थे. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.’

घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो…

शामली में लाखों की स्मैक बरामद
इधर, शामली जनपद की कांधला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से लाखों की स्मैक और चोरी की बाइक बरामद की. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कांधला थाना क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह और गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम भाटी के साथ मिलकर क्षेत्र की गंगेरू पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे.

SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार, बोला- ‘हमारी 100 बीघा जमीन पर दूसरे समुदाय का कब्जा है’, फिर जो हुआ…

चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस मोटरसाइकिल पर तस्कर बैठ कर आये थेम वह बाइक भी चोरी की निकली. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है. पकड़े गए दोनों तस्करों के नाम साकिर और मेहरबान हैं. शामली जनपद के कांधला कस्बे के निवासी हैं.

homeuttar-pradesh

पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, सब्जी के बीच दिखीं 3 सफेद बोरियां, खुलवाते ही उड़े होश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment