[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali Khan Attack: पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास मोबाइल से पुलिस को कुछ संदिग्धों की तस्वीर के साथ पुलिस एक्टिविटी पर नजर रखने की भी जानकारी मिली है.
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. उसके फोन से कुछ संदिग्धों की तस्वीर मिली है. पुलिस ने बताया कि वह अपने फोन से पुलिस की गतिविधी पर नजर रख रहा था. बताते चलें कि पुलिस आज सैफ अली खान का भी बयान दर्ज कर सकती है. साथ ही पुलिस 15 जनवरी की घटना को रि-क्रिएट भी कर सकती है.
पुलिस ने बताया कि सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनल्स पर दिखाए जा रहे, संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने संदिग्धों के स्क्रीनशॉट को जब्त कर लिया है.
पुलिस की पर नजर रख रहा था
बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था. उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था और खबरों के जरिए पुलिस की गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रहा था. इस बीच, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश करेंगे.
ठाणे से गिरफ्तार हुआ
30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. रविवार को ही अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस शहजाद को इन पांच दिनों के दौरान खान के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी.
हां, मैने सैफ को मारा
कथित तौर पर आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए दावा किया कि ‘हां, मैंने ही किया है.’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. जैसे ही शहजाद को भनक लगी कि पुलिसकर्मी ठाणे में उसकी तलाश कर रहे हैं, आरोपी जंगल में छिप गया था. सूत्र ने कहा, ‘शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.’
कोई कागज नहीं है
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है. गेदाम ने कहा, ‘उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है. उसके पास मिली कुछ चीजों से पता चलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है.’ पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी पिछले चार महीनों से मुंबई में रह रहा था और उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था.
Mumbai,Maharashtra
January 20, 2025, 11:29 IST
[ad_2]
Source link