Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ghaziabad Latest News: यूपी में गाजियाबाद के थाना नंदग्राम में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब एक महिला रोते हुए पहुंची और पुलिस को शिकायत में जो बताया वह सुन हर कोई दंग रह गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पुलिस स्टेशन पहुंची महिला, शक्ल देख दरोगा बोला- तुम्हारी ऐसी हालत? जवाब सुन थाने में छाया सन्नाटा

महिला ने 400 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप.

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नंदग्राम थाना में एक महिला पहुंची. फटे कपड़े, बिखरे बाल, आंखों में आंसू और चोटिल बदन. यह देख भागकर दरोगा उसके पास आए. उन्होंने हैरान होकर पूछा- क्या हुआ आपके साथ? किसने की आपकी ऐसी हालत. पुलिस अफसर की आवाज सुन फफक-फफक कर महिला रोने लगी और ऊपर देखकर बोली 1, 2 नहीं साहब 400 लोगों ने एक साथ मिलकर मेरे साथ छेड़खानी की. महिला की यह बात सुन पूरे थाने में सन्नाटा छा गया, हर एक पुलिसवाले के रौंगटे खड़े हो गए.

जिसके बाद महिला पुलिस ने पीड़ता को आराम से कुर्सी पर बैठाया और कहा- पहले आप आराम से पानी पीजिए, इसके बाद बताइए आखिर पूरी बात क्या है, क्या हुआ आपसे साथ और जिन्होंने छेड़खानी की वो कौन लोग थे. जिसके बाद महिला ने पानी पीकर टेबल पर गिलास रखा और जोर से एक सास ली और बता कि मैं विंडशोर सोसायटी में रहती हूं. 6 मार्च की रात 11:40 बजे मुझे एक शोर सुनाया, जब ध्यान से सुना तो पता चला कि मेरी ही सोसाइटी में यह शोर नीचे हो रहा है.

साधु के साथ रहती थी जवान औरत, आश्रम में पहुंची महिला अफसर, नजारा देख मूंदी आंखें

जब मैं नीचे गई तो देखा कि सोसाइटी के सारे लोग भीड़ लगाए हुए हैं, जैसे ही मैं पहुंची तो लोग मुझपर चिल्लाने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे, और एक-एक करके लोग गलत मकसद से मुझे छू रहे थे, वहां महिलाएं भी मौजूद थी जो मुझे बचाने की जगह बच्चा चोर कह रही थी और जोर-जोर से चिल्लाकर मुझे पीटने के लिए बोल रही थी. सोसाइटी के मर्द लोग मुझे धमकी देकर बोल रहे थे कि इसी हालत में पूरी सोसाइटी के तुझे चक्कर लगवाएंगे.

अयोध्या एक्सप्रेस में बैठे यात्री, AC कोच के बाथरूम में लिखी थी ऐसी बात, पढ़ते ही ट्रेन से उतरे लोग

महिला ने सोसाइटी के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग कुत्तों को पीट रहे थे, जब मैं इनके पास पहुंची और मैंने इन्हें रोका तब इन्होंने मेरे साथ यह हरकत की और बोले कि तुम सोसाइटी के बाहर कुत्तों को बचाने क्यों आई. महिला ने रोते हुए पुलिस से कहा कि मैं इस समय किस मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही हूं आप सोच नहीं सकते हो. पुलिस ने महिला की शिकायत पर 300 से 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस धारा, 115(2), 74, 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

homeuttar-pradesh

थाने पहुंची महिला, दरोगा बोला- तुम्हारी ऐसी हालत? जवाब सुन छाया सन्नाटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment