[ad_1]
Last Updated:
Hardy sandhu Detained: पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वे शहर में जरूरी परमीशन के बिना ही अपना फैशन शो कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस पहुंची और उन्हें …और पढ़ें
![पुलिस हिरासत में हार्डी संधु, फैशन शो में मची अफरा- तफरी, हैरान हुए Bijlee bijlee फेम सिंगर के फैंस पुलिस हिरासत में हार्डी संधु, फैशन शो में मची अफरा- तफरी, हैरान हुए Bijlee bijlee फेम सिंगर के फैंस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/harrdy-sandhu-bijili-2025-02-b48868639474b37669b893c6f7abd69a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चंडीगढ़ पुलिस ने लाइव शो में हार्डी संधू को पहनाई हथकड़ी
हाइलाइट्स
- हार्डी संधू के हिरासत में जाने से इंडस्ट्री में हंडकंप
- बिना इजाजत के कर रहे थे फैशन शो
- लाइव शो में पहुंची पुलिस और हार्डी को हिरासत में लिया
नई दिल्लीः पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने- माने सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो में प्रस्तुति देने के दौरान हिरासत में लिया गया है. हाल ही में खबर मिली है कि जाने- माने पंजाबी सिंगर को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, सिंगर को हिरासत में लेने की वजह बिना परमीशन के फैशन शो करना था. जानकारी के मुताबिक हार्डी जरूरी अनुमति के बिना शहर में अपने शो की प्रस्तुति दे रहे थे. उनके परफोर्मेंस के दौरान ही ये अप्रत्याशित घटना घटी, जिससे सिंगर के शो में आए उनके चाहने वाले हैरान रह गए और वहां पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया.
रणवीर सिंह की मूवी से किया था बॉलीवुड डेब्यू
सिंगर की हिरासत वाले घटना के बाद शो करवा रही इवेंट मैनेजमेंट प्रोटोकॉल पर सवाल उठने लगे. अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले हार्डी संधू ने हिंदी फिल्म 83 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कबीर खान द्वारा निर्देशित और 2021 में रिलीज हुई और यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित है. हार्डी ने तेज गेंदबाज मदनलाल का किरदार निभाया और उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों दोनों से प्रशंसा मिली. आपको बता दें कि हार्डी असल जिंदगी में भी एक क्रिकेटर रहे हैं और लंबे वक्त तक टूर्नामेंट खेला है लेकिन एक इंजरी के बाद उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया था. उनका पहला गाना टकीला शॉट था, लेकिन इससे उन्हें ज़्यादा लोकप्रियता नहीं मिली.
2013 में बने सुपरहिट सिंगर
लेकिन साल 2013 में आए गाने सोच ने उन्हें दर्शकों के बीच असली पहचान दिलाई. हार्डी संधू ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें सोच, नहीं, बैकबोन, क्या बात है, यार ना मिलिया, बिजली बिजली, तितलियां वर्गा और कुड़ियां लाहौर दी शामिल हैं. उनका 2017 का हिट गाना नाह, जिसमें नोरा फतेही म्यूजिक वीडियो में थीं, खास तौर से लोकप्रिय था और इसने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 2022 में, हार्डी संधू को परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म कोड नेम तिरंगा में देखा गया था, लेकिन फिल्म पर किसी का ध्यान नहीं गया.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 08, 2025, 20:49 IST
[ad_2]
Source link