[ad_1]
महोबा. देश की पहली सेमी हाईस्पीड स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो चुका है. सोमवार को महोबा से खजुराहो के बीच सामान्य ट्रायल में ट्रेन को 115 की गति से चलाया गया. सफलता मिलने पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जा रहा है. यूरोपियन तकनीक पर निर्मित इस ट्रेन का झांसी रेल मंडल के महोबा-खजुराहो के 63 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रायल किया गया. ट्रैक पर राइडिंग स्पीड भी अच्छी है. यही कारण है कि पहले वंदे भारत मेट्रो के बाद अब वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रेन का ट्रायल रन देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान ऐसा इसलिए किया गया कि भविष्य में यदि प्रेशर किसी तकनीकी कारण से कम हो जाए तो भी ट्रेन 60, 70 और 80 की गति पर दौड़ सके.
रेलवे के लिए ट्रैक के डिजाइन से लेकर ट्रेनों की सुरक्षा तक का काम करने वाली संस्था रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन की निगरानी में वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रेन में 14 कोच हैं. हर कोच में 2 बर्थ हैं. वहीं, इनमें से दो कोच पावर कार हैं जो कोचों में एसी और लाइट के लिए बिजली की सप्लाई करेंगे. टेन में हर बर्थ पर स्टॉप बटन दिया गया है. इसे दबाते ही यात्री सीधे लोको पायलट से जुड़ जाएंगे और सहायता भी मांग सकेंगे.
झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन खजुराहो-महोबा के बीच हो रहा है. आरडीएसओ के अफसर भी तकनीकी पहलुओं पर निगरानी कर रहे हैं. यह ट्रायल रेलवे बोर्ड के प्लान के तहत किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:40 IST
[ad_2]
Source link