Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ इस महीने के पहले हफ्ते से राज कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन गुजर गए हैं और इन 16 दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अभी कोई भी फिल्म अल्लू अर्जुन को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं दे पा रही थी. लेकिन, 50 करोड़ में तैयार हुई विजय सेतुपति की फिल्म के सीक्वल ने रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को पटखनी दे डाली. इसी फिल्म ‘गदर 2’ के निर्देशन में बनी नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि, इस फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी हुई है और ये पहले ही दिन लाखों में सिमट गई है.

ये फिल्म साल 2023 में आई फिल्म विदुथलई पार्ट-1 की सीक्वल ‘विदुथलई पार्ट 2’ है. इस कॉलीवुड फिल्म का करीब 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म को पहले दिन लोगों को जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई हासिल की है. फिल्म ने तमिलनाडु से 6.6 करोड़ रुपये और तेलुगु क्षेत्रों से 40 लाख रुपये पहले दिन कमाए हैं. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा सूरी मुथुचामी और मंजु वॉरियर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं.

‘विदुथलई पार्ट 2’ ने कैसे दी ‘पुष्पा 2’ को पटखनी
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो 16वें दिन 13.75 करोड़ की कमाई की है. ‘विदुथलई पार्ट 2’ ने ‘पुष्पाभाऊ’ को साउथ कलेक्शन में मात दी है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तेलुगू में केवल 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि तमिल में 30 लाख की कमाई अपने नाम की है.

‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1500 करोड़ पार
16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ की कमाई करके भारत में पुष्पा 2 का कलेक्शन 1004.35 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1500 करोड़ पार का है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment