[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास में चोरी की खबर सामने आई है. एक्ट्रे्स के घर से नकदी और जूलरी की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि चोरी करने वाला पेंटर निकला है, जो पूनम ढिल्लों के घर में पेंट करने के लिए आया था. उसने काम करने के दौरान खुली अलमारी देखी और उससे नकदी, जूलरी चोरी कर ली थी.
अधिकारियों के अनुसार, खार पुलिस ने मुंबई के खार में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के आवास से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी 6 जनवरी को की गई है और आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई, जो एक पेंटर है.
खुली अलमारी देखकर बिगड़ी नीयत
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच फ्लैट में पेंट कराने के लिए एक्ट्रेस के घर पर था. इस दौरान उसने खुली अलमारी का फायदा उठाकर सामान चुरा लिया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए हुए पैसों से पार्टी कर ली थी. मालूम हो कि पूनम ढिल्लों जुहू में रहती हैं, लेकिन वह अक्सर खार स्थित अपने बेटे अनमोल के घर पर समय बिताती हैं.
पूनम ढिल्लों का फिल्मी करियर
बताते चलें कि पूनम ढिल्लों आखिरी बार ‘जय मम्मी दी’ फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सोनाली सहगल और सनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था. पूनम ढिल्लों ने ‘पत्थर के इंसान’, ‘जय शिव शंकर’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘बटवारा’ जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है. 80 के दशक में वह पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं.
टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं पूनम
फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘एक नई पहचान’, ‘दिल ही तो है’, और ‘किट्टी पार्टी’ जैसी टीवी शोज में भी काम किया है. पूनम ने साल 2009 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था.
(मुंबई से प्रीति सोमपुरा की रिपोर्ट)
Tags: Bollywood news, Poonam Dhillon
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 12:12 IST
[ad_2]
Source link