Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agra religion conversion racket busted update: आगरा में पकड़े गए धर्म परिवर्तन गैंग का सरगना अब्‍दुल रहमान कुरैशी खुद हिन्दू है. साल 1990 में उसने अपना धर्म परिवर्तन किया था. चलिए आपको उसके बारे में सबकुछ बताते…और पढ़ें

पूरा घर था हिंदू… कन्वर्टेड होकर बने मुसलमान, क्या था पहले अब्दुल रहमान का सनातनी नाम? 3 बार क्यों बदला धर्म!

अब्दुल रहमान

आगरा: आगरा में पकड़े गए धर्मांतरण गैंग का सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी के बारे में हैरान कर देने वाली नई जानकारी सामने आई है. सामने आया है कि अब्दुल रहमान खुद कन्वर्टेड मुस्लिम है. उसने 1990 में अपना धर्म परिवर्तन किया था. इससे पहले उसका नाम महेंद्र पाल सिंह था. 1990 में धर्म परिवर्तन धर्म परिवर्तन कर पहले ईसाई बना फिर कुछ साल बाद इस्लाम कबूल कर लिया.

सामने आया है कि अब्‍दुल रहमान के पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम हैं, जो पहले हिंदू थीं. वहीं जांच में पुलिस को अब्दुल रहमान के घर से धर्मांतरण से जुड़ी बड़ी संख्या में किताबें मिलीं. ये किताबें मौलाना कलीम सिद्दीकी ने लिखी थीं लेकिन बांटता रहमान था. यह गैंग लव जिहाद भी करता था. इसकी फंडिंग अमेरिका और कनाडा से होती थी. जांच में पता चला कि यह गैंग सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुका है.

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने गोवा से आयशा, जयपुर से मोहम्मद अली, कोलकाता से ओसामा, पश्चिम बंगाल से दो, उत्तराखंड से एक, दिल्ली से एक, राजस्थान से तीन और उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया. आयशा और मोहम्मद अली की पूछताछ में रहमान के नाम का खुलासा हुआ. रहमान यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट के जरिए इस्लामी कट्टरपंथ का प्रचार करता था. वहीं, ओसामा लड़कियों को ‘इस्लामी बहन’ बनाने की ट्रेनिंग देता था.

सगी बहनें गायब के चलते सामने आया गैंग
यह धर्मांतरण गैंग जब पुलिस की नजर में आया जब इस साल मार्च में आगरा में दो बहनें लापता हो गईं. एक बहन ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. पता चला कि उनका धर्म परिवर्तन कराया गया. धर्मांतरण के बाद लोगों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा भी मुहैया कराई जाती थी.

homeuttar-pradesh

क्या था पहले अब्दुल रहमान का सनातनी नाम? 3 बार क्यों बदला धर्म!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment