Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kuldeep Yadav: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार बता ही दिया कि क्यों कुलदीप यादव को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली.

पूरी सीरीज में पानी पिलाते ही रह जाएंगे कुलदीप यादव! नहीं मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

कुलदीप यादव

हाइलाइट्स

  • एजबेस्टन जीतने के बाद भारतीय कप्तान गिल का बयान
  • बैटिंग की वजह से कुलदीप की जगह सुंदर को खिला रहे
  • इस लिहाज से पूरी सीरीज में कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल
नई दिल्ली: लीड्स में लगभग जीता हुआ मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की रणनीति पर खूब सवाल उठे. सवाल किए गए कि मैच विनर कुलदीप यादव को क्या सिर्फ पानी पिलाने इंग्लैंड ले जाया गया है? पूरी उम्मीद थी कि एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में इस मैच विनर को खिलाया जाएगा. मगर टॉस के दौरान पता लगा कि वह लगातार दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर है. इस फैसले से हर कोई हैरान था.

अब भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कुलदीप यादव को न खिलाने की मजबूरी से पर्दा उठा है.भारतीय कप्तान शुभमन गिल की माने तो हर कोई कुलदीप यादव जैसे विकेट टेकिंग स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहता है, लेकिन लीड्स में लोअर ऑर्डर के दो बार सस्ते में आउट होने के बाद बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई.

जब आपके पास कुलदीप जैसा गेंदबाज हो तो यह बहुत लुभावना होता है. मैं वाशिंगटन को इसलिए खिलाना चाहता था क्योंकि उनकी मौजूगदी से हमारी बल्लेबाजी मजबूत होती है. मुझे लगता है कि मेरे और वाशिंगटन के बीच साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई. यह साझेदारी नहीं होती तो शायद हमारी बढ़त 70-80-90 रन होती, जो मनोवैज्ञानिक रूप से 180 रन की बढ़त से बहुत अलग है.

जैसा कि हमने उम्मीद की थी पांचवें दिन भी गेंद को पिच से ज्यादा टर्न नहीं मिल रही था, ऐसा तभी हो रहा था जब गेंद ‘रफ’ पर टप्पा खा रही थी. मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं वास्तव में आंकड़ों या इतिहास में विश्वास नहीं करता. पिछले 50-60 साल में हमने अलग-अलग हालात और विभिन्न टीमों के साथ यहां पर सिर्फ सात मैच खेले हैं. मेरा मानना है कि यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है, जो इंग्लैंड में आकर उन्हें हराने और यहां से श्रृंखला जीतने की क्षमता रखती है. हमारे पास सही लय है. अगर हम संघर्ष करते रहे, तो मुझे लगता है कि यह यादगार श्रृंखला में से एक होगी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

पूरी सीरीज में पानी पिलाते ही रह जाएंगे कुलदीप! नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment