[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Lucknow top Restaurant : हजरतगंज के मां दुर्गामां रेस्टोरेंट के स्वाद के कायल लोग लखनऊ के हर कोने में मिल जाएंगे. इसने फूड लवर्स के बीच अपनी अलग जगह बनाई है. इसका लाजवाब स्वाद बाकियों से अनूठा और अलग बनाता है.
मां दुर्गा मां रेस्टोरेंट, लखनऊ
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में रेस्टोरेंट तो कई हैं लेकिन कुछ ने फूड लवर्स के बीच अपनी अलग जगह बनाई है. इन रेस्टोरेंट के लाजवाब स्वाद इन्हें बाकियों से अनूठा और अलग बनाते हैं. यही कारण है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं. इन्हीं रेस्टोरेंट्स में से एक लखनऊ के दिल में है. जी हां, लखनऊ के दिल में. हम बात कर रहे हैं लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज में मौजूद मां दुर्गामां रेस्टोरेंट की. इस रेस्टोरेंट के बारे में नए लोगों से ज्यादा पुराने लोगों को पता है.
हजरतगंज के मां दुर्गामां रेस्टोरेंट के स्वाद के कायल लोग आपको लखनऊ के हर कोने में मिल जाएंगे. यहां का स्वाद ऐसा कि जो भी मां दुर्गामां रेस्टोरेंट पर एक बार खाना खा लेता है, वो हमेशा के लिए यहां का ग्राहक बन जाता है. दोबारा, तिबारा और हर बार यहां खाना खाने आता है. मां दुर्गामां रेस्टोरेंट की सबसे खास बात है यहां के खाने का स्वाद जैसा शुरू में था, बिल्कुल वैसा ही आज भी है. यही कारण है कि पुराने लोग जो भी एक बार यहां खाना खाए हैं, वे दोबारा यहीं पर खाना पसंद करते हैं.
मां दुर्गामां रेस्टोरेंट पर खाना बिल्कुल गरमा-गरम और ताजा होता है, जिससे ये कस्टमर को और भी पसंद आता है. अन्य जगहों की अपेक्षा यहां खाना सस्ता मिलता है. इसका मतलब है कि अगर आप खाने के शौकीन हैं और आपकी जेब में पैसे कम हैं तो भी आप इस रेस्टोरेंट में बढ़िया खाना खा सकते हैं. यहां एक आदमी 300 रुपये में भरपेट खाना खा सकता है. ये रेस्टोरेंट सस्ते में अच्छे खाने के लिए 1970 से लखनऊ के लोगों दिलों पर राज कर रहा है. मां दुर्गामां रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी बहुत एक्टिव हैं. यहां के कर्मचारियों में सबसे बड़ी खूबी है उनका कस्टमर को हाथों-हाथ लिए रहना. कस्टमर के ऑर्डर देने पर फटाफट उनके ऑर्डर के हिसाब से बहुत प्रेम के साथ खाना परोसते हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 23:56 IST
[ad_2]
Source link