Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Viral Wedding Card: 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी के साथ देशभर में शाद‍ियों का सीजन शुरू होने वाला है. यानी अब जल्‍द ही शहर भर में गली-गली में बैंड-बाजे की आवाज आनी शुरू हो जाएगी. शाद‍ियां कि‍सी भी परिवार के लि‍ए सबसे बड़ा उत्‍सव होता है, ज‍िसमें आप हर तैयारी और हर फंक्‍शन में बस यही कोश‍िश करते हैं कि हर मेहमान खुश होकर जाए. महीनों पहले से ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी जाती है. यही वजह है कि शादी से हफ्तों पहले ही मेहमानों और रि‍श्‍तेदारों को शादी में आने का न‍िमंत्रण दे द‍िया जाता है. लेकिन बीते द‍िनों के शादी का ऐसा कार्ड वायरल हुआ ज‍िसे पढ़कर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ दंग रह गए. ये कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीड‍िया पर एक ऐसे ही शादी के कार्ड की काफी चर्चा हो रही है. यूं तो ये कार्ड बेहद स‍िंपल और सरल भाषा में है, लेकिन इसपर ‘सेवा में’ न‍िमंत्रण देते हुए जो ल‍िखा है उसे पढ़कर मेहमान हैरान रह गए. ये कार्ड रोहित और रजनी की शादी का है, जिसपर लि‍खी बात पढ़कर लोग हैरान रह गए. शादी के इस कार्ड में सेवा में वाली जगह पर मेहमानों का नाम लिखा गया. लेकिन साथ ही एक ऐसा मैसेज छोड़ा गया, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. यूं तो शादी का कार्ड क‍िसी को इनवाइट करने के लि‍ए द‍िया जाता है, लेकिन इस शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के साथ-साथ एक ऐसे शख्‍स का भी नाम ल‍िखा गया है ‘ज‍िसका शादी में आना सख्‍त मना है.’ शादी के कार्ड पर ऐसी अनोखी बात पढ़कर हर कोई हैरान है.

groom bans Saurabh in his wedding writes entry strictly

वायरल हो रहे इस कार्ड में शख्स ने अपने दोस्तों को निमंत्रण दिया था.

‘सौरभ को मेरी शादी में मत लाना’
वायरल हो रहे इस कार्ड में शख्स ने अपने दोस्तों को निमंत्रण दिया था. सेवा में कई लोगों के नाम लिखे गए थे. लेकिन नीचे एक नोट भी ल‍िखा. इस कार्ड पर ल‍िखा है, ‘उपेंद्र, कमल, इमरान, राजेश, दलवीर नोट- सौरभ का आना सख्‍त मना है. कृपया इसकी उपस्‍थ‍ित‍ि मान्‍य नहीं है. जहां द‍िखे वहां से भगा दें.’ ब‍िचपुरी के रोह‍ित का ये कार्ड सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. सौरभ के लि‍ए ल‍िखे गए इस मैसेज के बाद धन्यवाद भी लिखा गया. शादी का ये कार्ड 15 अप्रैल का है. लेकिन अब जाकर सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है.

लोगों के आ रहे हैं गजब र‍िएक्‍शन
लोगों को न‍िमंत्रण देने वाले कार्ड पर क‍िसी को ऐसे ‘न आने की धमकी’ पढ़कर यूजर सोशल मीड‍िया पर खूब हंस रहे हैं. कई लोगों ने सौरभ नाम के शख्स को टैग किया और कहा कि देखो तुम्हारी क्या इज्जत है? वहीं सौरभ नाम के यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि ये सौरभ काफी छिछोरा लगता है. शादी के इस कार्ड की ही तरह हाल के दिनों में कई सारे कार्ड्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस कार्ड ने सौरभ नाम पर मीम्‍स की बौछार ला दी है. आपको याद है कि इससे पहले एक नोट पर ‘सोनम गुप्‍ता बेवफा है’ ने सोनम को वायरल कर द‍िया था.

Tags: Unique wedding, Wedding story

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment