[ad_1]
पूर्णिया : सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत होती है जिस कारण लोग सर्दी सीजन में उलेन कपड़ो की जमकर खरीदारी करते हैं. वहीं पूर्णिया में अभी सर्दी सीजन में सस्ते गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है. वहीं यहां पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए कपड़े मिल जाते हैं.
एक कहावत आपने सुना होगी कि जान है तो जहान है. जी हां दरअसल सर्दी के सीजन की शुरुआत होते ही लोग खुद को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी. वहीं आजकल बाजारों में सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करते लोगों का हुजूम देखा जाता है. चलिए अगर आप भी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करना चाहते और वह भी सस्ते कीमत पर तो आपको पूर्णिया में इन सब जगहों पर आना होगा. वहीं इन सब दुकानों में आपको कम बजट में अच्छे वुलेन कपड़ों का कलेक्शन मिल जायेगा.
पूर्णिया में इन सब जगहों पर मिलेंगे गर्म कपड़े
अगर आप पूर्णिया में रहते है और सर्दी से बचने के लिए सर्दी सीजन में सस्ते दरों पर उलेन गर्म कपड़ा खरीदना चाहते है तो आपको पूर्णिया में लाइन बाजार चौक, लखन चौक, भट्ठा बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर समीप सहित अन्य कई चौक चौराहे पर आपको लुधियान और राजस्थान यूपी से आये दुकानदारों ने अपनी दुकान लगाया है. वही इन सब दुकानों पर आपको चादर, मफलर, चिटर, स्वेटर, उलेन सलवार सूट, उलेन कुर्ती, उलेन पैजामा, उलेन डिजाइनिंग कोट सहित अन्य गर्म कपड़ो का कलेक्शन आपको सस्ते दरों पर मिल जायेगा.
पूर्णिया के लोग जमकर करते गर्म कपड़ो की खरीदारी
वही जानकारी देते हुए लुधियाना से आए दुकानदर अमित कुमार, राहुल गुरुदेव सहित अन्य दुकानदारों ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वो लोग हर साल सर्दी सीजन में अपने राज्यों से गर्म उलेन कपड़ों का कलेक्शन लेकर पूर्णिया आते हैं. उन्होंने कहा वह अपनी दुकान दिसंबर से लेकर जनवरी के महीनों तक चलाते हैं, जिससे उनका भरण पोषण हो जाता है. वहीं मौजूद दुकानदारों ने बताया कि उनके पास कश्मीरी सॉल, उलेन मफलर, चीटर, उलेन सलवार सूट, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य कई गर्म कपड़ों का कलेक्शन अपने दुकानों में रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी इन सभी दुकानों पर अलग अलग गर्म कपड़े अलग अलग कीमत से शुरू होकर अलग अलग रेंज में उपलब्ध हैं. इन सभी दुकानों पर आपको 200, 350 और 400 रेंज तक कपड़े मिलेंगे.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:24 IST
[ad_2]
Source link