[ad_1]
Last Updated:
Raebareli: डेंगू, मलेरिया में तो आपने पपीते की पत्तियों के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि इससे स्किन प्रॉब्लम, लीवर की समस्याएं और पेट की प्रॉब्लम्स ठीक होती हैं. इसका फल, जड़, पत्ती सभी…और पढ़ें

पपीते की पत्तियों के फायदे
हाइलाइट्स
- पपीते की पत्तियां मलेरिया रोकने में मदद करती हैं.
- पपीते की पत्तियों से प्लेटलेट्स बढ़ती हैं.
- पपीते की पत्तियां त्वचा और पेट की समस्याएं ठीक करती हैं.
रायबरेली. आयुर्वेद में कई तरह की औषधीय जड़ी-बूटियों का उल्लेख किया गया है, जिनसे बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारी को ठीक किया जा सकता है. प्राचीन काल से लोग इनका इस्तेमाल करते आ रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे औषधीय गुणों वाले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका फल ही नहीं, बल्कि उसकी पत्तियां भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक हैं.
आयुर्वेद में इसका उपयोग कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पपीते के पौधे की. इसका फल हमारे लिए लाभदायक तो है ही, साथ ही इसकी पत्तियां भी कई बीमारियों में फायदेमंद होती हैं.
पपीते की पत्तियों के औषधीय गुण
आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 10 सालों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि पपीते में अल्कलॉइड और पेपैन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. इसकी पत्तियों में प्लाज्मोडीस्टैटिक गुण होते हैं, जो मलेरिया जैसी बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं. इसके अलावा, पपीते की पत्तियों के सेवन से शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ती हैं.
भरपूर मात्रा में पोषक तत्व
पपीते की पत्तियों में अल्कलॉइड, पेपैन, प्लाज्मोडीस्टैटिक, फाइबर और कईमोपेपिन जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. इनके सेवन से न केवल रोग दूर होते हैं बल्कि शरीर को बहुत से न्यूट्रीएंट्स भी मिलते हैं. हालांकि किसी गंभीर बीमारी का शिकार हों तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
कैसे करें सेवन?
डॉ. स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक, पपीते की पत्तियों को अच्छी तरह से पानी से धोकर जूसर में पीस लें और फिर इसका सेवन करें. इससे प्लेटलेट्स बढ़ेंगी, साथ ही सीने में जलन, खट्टी डकारें, अपच और लीवर संबंधी समस्याएं भी दूर होंगी. इसके अलावा, पपीते की पत्तियों का सेवन करने से बालों की समस्याएं, त्वचा पर पिंपल और एक्ने जैसी दिक्कतें भी कम हो जाती हैं. ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती हैं और पीलिया, लीवर सिरोसिस जैसी बीमारियों के लिए भी कारगर होती हैं.
Rae Bareli,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 08:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link