[ad_1]
Last Updated:
Almora: पेट दर्द की कई वजहें होती हैं और इनमें से एक है अपेंडिक्स का दर्द. इसका दर्द बहुत तेज होता है और पेट का दाएं हिस्से पर उठता है. अपेंडिक्स के क्या लक्ष्ण हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है, जानते हैं….और पढ़ें

अपेंडिक्स बीमारी के लक्षण.
हाइलाइट्स
- अपेंडिक्स का दर्द पेट के दाहिने हिस्से में होता है.
- उल्टी, भूख न लगना और हल्का बुखार इसके लक्षण हैं.
- फाइबर युक्त भोजन और पानी से बचाव संभव है.
अल्मोड़ा. आजकल की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लोगों को कई बीमारियां हो जाती हैं. इसके बाद उपचार के लिए लगते हैं अस्पतालों के चक्कर. बदलते समय के साथ लोगों में अपेंडिक्स की बीमारी तेजी से देखने को मिल रही है. लोकल 18 की टीम ने इसको लेकर अल्मोड़ा जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. धीरज राज से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में लोगों की जीवनशैली काफी बदल चुकी है, जिसकी वजह से यह समस्या बढ़ रही है.
कैसे पहचानें अपेंडिक्स का दर्द
डॉ. धीरज राज के मुताबिक, अपेंडिक्स के दर्द में आमतौर पर पेट के दाहिने हिस्से में तेज दर्द महसूस होता है. इसके साथ ही उल्टी आना, भूख न लगना और हल्का बुखार आना इसके प्रमुख लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि अपेंडिक्स हमारी छोटी और बड़ी आंत के बीच होता है. जब इसमें सूजन आ जाती है, तो इसे अपेंडिसाइटिस कहा जाता है. यह समस्या उन लोगों में अधिक पाई जाती है, जिनका खानपान सही नहीं होता और जो ज्यादा जंक फूड खाते हैं. इसके अलावा, कम फाइबर वाला भोजन और पर्याप्त पानी न पीने से भी यह बीमारी हो सकती है.
ये है इलाज की प्रक्रिया
अल्मोड़ा जिला अस्पताल में रोज़ाना करीब 100 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से लगभग 15 में अपेंडिक्स के लक्षण देखे जाते हैं. अगर दर्द की शुरुआत में जांच के बाद एंटीबायोटिक से ठीक होने की संभावना होती है, तो पहले दवाएं दी जाती हैं और खानपान में परहेज बताया जाता है. हालांकि अगर स्थिति गंभीर हो जाती है और दवाओं से आराम नहीं मिलता, तो आखिर में ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प बचता है.
कैसे करें बचाव
डॉ. धीरज राज के अनुसार, अपेंडिक्स की बीमारी से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. भोजन में फाइबर की मात्रा बढ़ानी चाहिए और ताजे फल व हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. बहुत ज्यादा मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए और सादा खाना खाना फायदेमंद होता है. इन छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इस बीमारी से बच सकते हैं.
Almora,Uttarakhand
February 26, 2025, 11:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link