Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

3 Herbal Tea Clean Stomach: अगर आप पाचन की समस्या से परेशान रहते हैं तो जड़ी-बूटियों से बनी 3 तरह की चाय का करें सेवन. आयुर्वेद के हिसाब से एक सप्ताह के अंदर पाचन से संबंधति परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

पेट में सड़ रही गंदगी को फ्लश आउट कर देंगी ये 3 जड़ी-बूटी वाली चाय, एक दिन में 1 का भी करेंगे सेवन तो चकाचक होगा पाचन

पेट की गंदगी को साफ करने वाली चाय.

3 Herbal Tea Clean Stomach: जब हम खाना खाते हैं तो उससे हमें पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है. इसी पोषक तत्व से हमारे शरीर में एनर्जी बनती है और इस एनर्जी से हमारे अंग काम करते हैं और हम काम करते हैं. ये सारी घटना पेट में होती है. पेट में ही भोजन जाता है और उसे हजारों केमिकल मिलकर तोड़ता है और फिर उससे पोषक तत्व निकालता है. हर सेकेंड आंतें अपना काम करती रहती है. आंतों में लिवर, पैंक्रियाज, गॉल ब्लैडर आदि महत्वपूर्ण अंगों से हार्मोन, एंजाएम और कई रसान निकलते रहते हैं जो भोजन को अवशोषण की इस प्रक्रिया को आसान बनाते हैं. ऐसे में अगर आंतों में गंदगी जमा होने लगे तो यह सड़ने लगती है और यही हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने लगती है. पेट में जमा गंदगी गैस, कब्ज, अपच, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं को जन्म देती है. अगर इस पेट की सफाई न हो तो यह गंदगी और सड़ती जाती है और हमें कई तरह की बीमारियां होती रहती है. ऐसे में कुछ ऐसी हर्बल चीजें हैं जिनकी मदद से आप पेट की इस गंदगी को साफ कर सकते हैं.

पेट को साफ करने वाली हर्बल टी

1.वर्मवूड टीहेल्थलाइन की खबर के मुताबिक वर्मवूड औषधीय गुणों से भरपूर हर्बल पौधा होता है. इसका स्वाद कड़वा होता है लेकिन यह पेट की सफाई के लिए रामबाण औषधि है. यह आंतों में मौजूद कीड़े-मकोड़े, हानिकारक बैक्टीरिया को मार देती है. इससे पाचन रस सही तरीके से निकलने लगता है. ये सब भोजन को अच्छे से पचाने में मदद करते हैं. जिन लोगों को पेट में भारीपन या बार-बार अपच की शिकायत होती है, उनके लिए वर्मवूड टी एक बेहतरीन विकल्प है.
2. पिपरमिंट टी- पिपरमिंट तुरंत राहत देने वाली चीज है. इसकी चाय भी पेट को तुरंत सुकून पहुंचाती है. पिपरमिंट की चाय आंतों के मसल्स को शांत करती है. यह बाइल को एक्टिव करती है जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. इसमें मौजूद प्लांट कंपाउंड इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है. रात में सोने से पहले पिपरमिंट टी पीने से सुबह पेट साफ हो जाता है और गैस, बदहजमी की शिकायत दूर हो जाती है.

3. ग्रीन टी- ग्रीन टी को यदि आप सिर्फ वजन घटाने की चीज मानते हैं तो आप गलत हैं क्योंकि ग्रीन टी पेट के लिए रामबाण औषधि है. यह पेट में दर्द, गैस और बदहजमी से राहत दिलाती है. ग्रीन टी का रेगुलर सेवन करने से पेट के अल्सर का खतरा कम हो सकता है. ग्रीन टी पाचन शक्ति को मजबूत करती है.

4. सौंफ की चाय- सौंफ को वैसे भी चबाने से पेट को राहत मिलती है लेकिन यदि आप सौंफ की चाय बनाकर इसे सुबह-शाम पीते हैं तो इससे गैस, कब्ज और डायरिया जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. सौंफ में मौजूद फ्लेवेनोएड आंत की लाइनिंग को स्मूथ करता है. सौंफ ई-कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें-कौन सी चिड़ियां होती है शुद्ध शाकाहारी, भारत में 5 वर्ड हैं वेजिटेरियन, जानें क्या खाती हैं ये

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

homelifestyle

पेट में सड़ रही गंदगी को फ्लश आउट कर देंगी ये 3 जड़ी-बूटी वाली चाय, एक दिन में

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment