[ad_1]
Last Updated:
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक पाखंडी बाबा के कारनामे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. बाबा अनुष्ठान के दौरान लोगों को लाठियों से पीटता था. चाहें वह पुरुष हो या महिला. कई बार वह ग्रामीणों को अपना मूत्र पीने …और पढ़ें

छत्रपति संभाजीनगर ढोंगी बाबा की खुली पोल
दरअसल, मामला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के वैजापुर तहसील के शिऊर गांव का है. ढोंगी बाबा की पहचान संजय पगार 49 साल के रूप में हुई है. ये ढोंगी बाबा लोगों को बेवकूफ बनाकर इलाज के नाम पर गंदे कारनामे करता. जैसे कि संतान नहीं होना, शादी में अड़चन आना, शराब की लत, भूत-प्रेत बाधा, इन सबका इलाज करने के नाम पर यह बाबा चाहे महिला हो या पुरुष वह उन्हें, अपने जूते को उनके मुंह में पकड़वाता था और चबाने को कहता था. डंडे से मारता था यहां तक कि खुद की पेशाब बोतल में भर कर लोगों को पीने को कहता.
संतान न होने, शराब छुड़ाने या भूतबाधा जैसी समस्याओं से आए लोगों को गंदी गालियां देता, महिलाओं को छूता, अपने जूते को चबाने को कहना, डंडों से पीटना, पेड़ की पत्तियां जबरन खिलाना, पेशाब करवाकर उसे पिलाना और इन सब के बदले पैसे वसूलता था.
कैसे हुआ खुलासा?
पाखंडी बाबा के इस पूरे खेल को अंधश्रद्धा निर्मूलन संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और संबंधित पुलिस स्टेशन में इस पाखंडी के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत इस बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसका पता चलते ही वह धर्मगुरु अपने अनुयायियों के साथ भाग गया और अभी भी फरार है. वहीं पुलिस बाबा की तलाश में जुटी हुई है.
[ad_2]
Source link